MS Dhoni

MS Dhoni: आईपीएल इतिहास के बेहतरीन कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं गुजरा। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण से पूर्व उन्होंने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई थी।

साथ ही धोनी (MS Dhoni) पूरे सीजन के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर काफी परेशान रहे। ऐसे में फैंस के बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वह अगले सीजन से पहले संन्यास ले लेंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। दरअसल माही को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह जल्द ये बड़ी घोषणा करने वाले हैं। वहीं चेन्नई ने उनकी जगह एक और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को खोज लिया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

MS Dhoni नहीं खेलेंगे अगला आईपीएल!

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर पिछले कुछ आईपीएल सीजन से लगातार ऐसे कयास लग रहे थे कि आखिर कब वह इस लीग को अलविदा कहेंगे। हालांकि हर साल वह इन खबरों को धता बताकर पीली जर्सी पहनकर खेलने उतरते हैं। 43 साल की उम्र में भी उन्होंने गजब की फिटनेस का परिचय दिया है।

मैदान पर माही की वह चुस्ती-फुर्ती दिखाई देती है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है। ऐसे में ये दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल से रिटायरमेंट ले सकते हैं। उन्होंने पिछला सीजन खत्म होने के बाद टीम मैनेजमेंट को ये जानकारी दी थी कि वह कुछ ही महीनों के भीतर ये फैसला लेंगे।

ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल से संन्यास के बाद उनकी जगह सीएसके में कौन लेगा, ये सवाल सभी फैंस के जेहन में हमेशा घूमता रहा होगा। हालांकि इस टीम ने माही के रिप्लेसमेंट की तलाश पूरी कर ली है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि आईपीएल 2025 से पूर्व भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे।

Advertisment
Advertisment

पंत ने साल 2016 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। वह अपने पहले सीजन से ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि अगले संस्करण से पहले वह इस टीम को छोड़कर सीएसके में शामिल होने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का उन्मुक्त चंद बना ये दिग्गज ऑलराउंडर, अपने देश से गद्दारी कर अब अमेरिका के लिए खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट