MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 में सफर अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने पहले दो मैचों में लगातार दो जीत दर्ज की है। पहले मैच में जहां उन्होंने आरसीबी को धूल चटाई थी, वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस को अपने घर में पटखनी दे दी। बता दें कि इस समय वह अंक तालिका के शिखर पर मौजूद हैं। गुजरात के खिलाफ मैच के बाद एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके के कोच ड्वेन ब्रावो के साथ कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
MS Dhoni का हैरतअंगेज वीडियो हुआ वायरल
बहुत कम बार होता है, जब एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान पर खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो, उनके चेहरे का हावभाव अधिक नहीं बदलता। यही वजह है कि दुनिया उन्हें “कैप्टन कूल” के नाम से जानती है। हालांकि बीते दिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मैच के दौरान उनका मस्ती भरा अंदाज़ देखने को मिल गया।
दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद सारे खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। उसी दौरान सीएसके के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो को देखते हुए धोनी (MS Dhoni) ने उनक प्राइवेट पार्ट छूने के लिए हाथ बढ़ाया। इसपर ब्रावो सकपका गए। हालांकि इस पल के बाद दोनों जमकर हंसे।
Mosamana payan sar indha Kaali 😂😂pic.twitter.com/FsHiJuVXQ7
— Wolf!🍉 (@Raj48Wizard) March 26, 2024
प्वॉइंट्स टेबल में सीएसके टॉप पर काबिज़
आईपीए 2024 से ठीक पहले जब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी थी, तब ऐसा कहा जा रहा था कि इस साल यह टीम बुरी तरह फ्लॉप होगी। हालांकि अब तक खेले गए दो मुकाबलों में इसके विपरीत देखने को मिला है। पहले मैच आरसीबी को हराने का बाद लगातार दूसरे मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस को धूल चटा दी।
इस जीत की बदौलत उनके कुल 4 अंक हो गए हैं। फिलहाल वह प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर मौजूद है। अगला मैच उनका दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। 31 मार्च को खेले जाने वाले इस मैच का आयोजन विशाखापट्टनम में किया जाएगा। बता दें कि वाइजैग पहले हाफ के लिए दिल्ली का घरेलू मैदान है।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बीच लगी होड़, विकेटकीपिंग करने के लिए हो रहे हैं उतावले