Rohit Sharma : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के बाद साल 2025 के आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले साल 2024 के अंत में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही करते हुए नज़र आएंगे
बीते कुछ दिनों से मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइज़ी की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नज़र आएंगे. ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स इसलिए ट्रेंड हो रही है क्योंकि इस बात की आंशका एमएस धोनी के जिगरी दोस्त ने ही जताई है.
अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा के CSK में शामिल होने की जताई आंशका
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलने वाले अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर मीडिया में बात करते हुए
“रोहित शर्मा अगर चाहे तो अगले 5-6 साल तक आईपीएल खेल सकते हैं। अगर वो कप्तान बनना चाहते हैं तो पूरी दुनिया उनके लिए खुली हुई है। वो जहां चाहे, वहां कप्तानी कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करें”
महेंद्र सिंह धोनी के करीबी माने जाते है अंबाती रायुडू
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी अम्बाती रायुडू ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही थी. आईपीएल क्रिकेट में साल 2018 से लेकर साल 2023 के सीजन में अंबाती रायुडू ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है. क्रिकेट जगत में ऐसा माना जाता है कि अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काफी क्लोज है और दोनों के बीच में दोस्ती अभी भी बरक़रार है.
IPL में शानदार है रोहित शर्मा के आंकड़े
आईपीएल क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में डेक्कन चार्जेर्स के लिए करी थी. साल 2008 से साल 2010 तक डेक्कन चार्जेर्स के लिए खेलने के बाद रोहित शर्मा ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने की शुरुआत की थी.
साल 2011 से लेकर अब तक टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेल रहे है. आईपीएल क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़े की बात करें तो रोहित शर्मा ने अब तक खेले 243 मुक़ाबलों में 6211 रन बनाए है. आईपीएल क्रिकेट में टॉप रन गेटर की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथे नंबर पर आते है.
यह भी पढ़े : IPL 2024 के सीजन में टूट जाएगा 16 साल पुराना रिकॉर्ड, टी20 लीग में पहली बार देखने को मिलेगा कुछ ऐसा