Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के बहुत ही अहम हिस्सा हैं और वो लगातार क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में टीम के लिए अपनी उपयोगिता को साबित कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा आज भारतीय टीम के साथ वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं।

इस वर्ल्डकप (World Cup) में टीम इंडिया का भविष्य रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ऊपर भी निर्भर है और ऐसा कहा जा रहा है कि, अगर रवींद्र जडेजा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया वर्ल्डकप जीत सकती है और वहीं दूसरी तरफ अगर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिलती है तो टीम इंडिया का सपना टूट सकता है।

Advertisment
Advertisment

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ क्रिकेट के हर एक दिग्गज ने की है और उन्हीं दिग्गजों में से एक हैं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), जी हाँ महेंद्र सिंह धोनी तो रवींद्र जडेजा के क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों से ही तारीफ करते आ रहे हैं और उनकी कही बातें आज भी साबित हो रही हैं।

जब धोनी ने की थी जडेजा की तारीफ

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह का उनके साथी खिलाड़ियों के प्रति व्यवहार बहुत ही शानदार था, कई मौकों पर महेंद्र सिंह और उनके साथी खिलाड़ियों के बीच में फूट डालने की कोशिश की गई लेकिन आज तक कोई सफल नहीं हो पाया है। महेंद्र सिंह धोनी अक्सर ही अपने साथी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए दिखाई देते थे और आज उनकी बात हूबहू सच होती दिख रही है।

आज से करीब 10 साल पहले एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ करते हुए बोला था कि, “जडेजा कभी भी गेंद पकड़ने के लिए मैदान में नहीं भागते हैं, बल्कि गेंद खुद उन्हें खोजती रहती है।” 

 

Advertisment
Advertisment

वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं रवींद्र जडेजा

अगर बात करें वर्ल्डकप में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रदर्शन की तो इस वर्ल्डकप में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही क्षेत्रों में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो रहे हैं।

इस वर्ल्डकप में बतौर गेंदबाज  रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 10 मैचों की 10 पारियों में 22.18 की बेहतरीन औसत और 4.25 के शानदार इकॉनमी रेट से 16 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाज के तौर पर 4 पारियों में रवींद्र जडेजा ने 111 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगे 2 बड़े झटके, शुभमन गिल समेत यह खिलाड़ी हुआ बाहर, ये 2 दिग्गज करेंगे रिप्लेस 

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...