इस खिलाड़ी को परखने में माही ने भी खाई मात, 100 रूपये लायक खिलाड़ी को दे डाले 14 करोड़ 1

MS Dhoni: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL के इस सत्र में एक तरफ जहां युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ की ऐसे महंगे खिलाड़ी भी हैं जो लगातार एक्सपोज भी हो रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम CSK में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे ऑक्शन के टेबल पर भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा गया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से एमएस धोनी के लिए लगातार मुसीबतें पैदा कर रहे हैं।

MS Dhoni के लिए मुसीबतें पैदा कर रहा है यह खिलाड़ी

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

IPL 2024 की नीलामी में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम ने कीवी ऑलराउंडर डेरील मिचेल (Daryl Mitchell) को 14 करोड़ की भारी-भरकम कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था और इस सीजन उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। डेरील मिचेल के इस खराब प्रदर्शन की वजह से ही एमएस धोनी की टीम को हर मैच में बुरी परिस्थितियों से सामना करना पड़ा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर मैनेजमेंट इन्हें टीम की प्लेइंग 11 से बाहर निकाल दे तो फिर धोनी की टीम टूर्नामेंट के आगामी मैचों में बेहतरीन खेल दिखा सकती है।

14 करोड़ की कीमत में किया था स्क्वाड में शामिल

एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम CSK ने IPL 2024 की नीलामी में कीवी ऑलराउंडर डेरील मिचेल (Daryl Mitchell) को 14 करोड़ की भारी-भरकम कीमत के साथ अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। जब डेरील मिचेल को स्क्वाड में जोड़ा गया था उस वक्त कहा जा रहा था कि, अब इनके आ जाने से टीम का प्रदर्शन पहले से की गुना बेहतर हो जाएगा। मगर अब सभी समीकरण पूरी तरह से बदल चुके हैं और कहा जा रहा है कि, ये अपनी टीम के लिए लगातार मुसीबतें पैदा कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो अब ये प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरील मिचेल (Daryl Mitchell) के IPL 2024 में प्रदर्शन की तो इस टूर्नामेंट में इनका प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का है। मिचेल इस सीजन अपनी टीम के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी की हैं। इस सत्र खेले गए 7 मैचों में इनके बल्ले से 24.33 की औसत और 123.733 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL के बाद इस शख्स की दुल्हन बनेगी स्मृति मंधाना, खुलेआम किया इस बॉलीवुड सेलिब्रेटी से प्यार का इजहार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...