Mumbai Indians New Coach : डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 से पहले अपने सपोर्ट स्टाफ में एक अहम और दिलचस्प बदलाव किया है। फ्रेंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व इंटरनेशनल लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को अपना नया स्पिन-बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग में अपना तीसरी बार खिताब जीतने की दिशा में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। अनुभव, इंटरनेशनल एक्सपोज़र और आधुनिक कोचिंग समझ के साथ बीम्स का जुड़ना मुंबई इंडियंस के लिए रणनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है।
क्रिस्टन बीम्स का इंटरनेशनल करियर और अनुभव
![]()
41 वर्षीय क्रिस्टन बीम्स ने 2014 से 2017 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने एक टेस्ट, 30 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उनकी लेग स्पिन ने कई बार विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान किया।
बीम्स न सिर्फ एक प्रभावी गेंदबाज़ रहीं, बल्कि खेल को पढ़ने और बल्लेबाज़ों की कमजोरी पहचानने में भी उनकी समझ काफी गहरी मानी जाती है। क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने खुद को कोचिंग के लिए तैयार किया और यही अनुभव अब MI के काम आने वाला है।
कोचिंग में पहला बड़ा फ्रेंचाइज़ी मौका
क्रिकेट करियर के बाद क्रिस्टन बीम्स ने कोचिंग की दुनिया में भी खुद को स्थापित करना शुरू किया। उन्होंने विमेंस बिग बैश लीग, द हंड्रेड और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टीम के साथ कोचिंग भूमिकाएं निभाईं।
हालांकि, मुंबई इंडियंस के साथ यह उनका पहला बड़ा फ्रेंचाइज़ी असाइनमेंट है, जहां वह पूरी तरह स्पिन-बॉलिंग यूनिट की जिम्मेदारी संभालेंगी। बीम्स ने खुद कहा है कि कोच के तौर पर यह उनकी पहली बड़ी वापसी है और वह इस चुनौती को लेकर काफी उत्साहित हैं।
झूलन गोस्वामी और सपोर्ट स्टाफ के साथ तालमेल
मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ में पहले से मौजूद अनुभवी नामों के साथ बीम्स का जुड़ना टीम को और मजबूत बनाता है। MI की बॉलिंग कोच और मेंटर झूलन गोस्वामी के साथ काम करने को लेकर बीम्स ने इसे अपने लिए खास मौका बताया है।
दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी हैं और अब कोचिंग स्टाफ में साथ काम करेंगी। इसके अलावा हेड कोच लिसा कीथली, बैटिंग कोच देविका पालशिकर और फील्डिंग कोच निकोल बोल्टन के साथ यह संयोजन MI को एक संतुलित और अनुभवी सपोर्ट सिस्टम देता है।
WPL 2026 में खिताब बचाने की तैयारी
मुंबई इंडियंस अब तक खेले गए तीन WPL सीज़न में से दो बार खिताब जीत चुकी है और 2026 में वह अपने इस दबदबे को बरकरार रखना चाहती है। विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी, जहां MI अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने नीलामी में अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखा है और अब कोचिंग स्टाफ में यह नया बदलाव टीम को एक और बढ़त दिला सकता है। स्पिन गेंदबाज़ों के विकास और मैच के अहम ओवरों में रणनीतिक फैसलों के लिहाज़ से क्रिस्टन बीम्स की भूमिका इस सीज़न काफी निर्णायक साबित हो सकती है।
ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, ब्रूक(कप्तान), साल्ट, बटलर, आर्चर, डकेट….