Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सिर्फ इस दिग्गज की वजह से हुए मुंबई इंडियंस के टुकड़े-टुकड़े, यही हैं हार्दिक-रोहित की लड़ाई का असली विलन

Mumbai Indians broke into pieces only because of this legend, this is the real villain of Hardik-Rohit fight

Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में टॉप पर आने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस समय अंत तालिका में सबसे नीचे है, जिसका कारण टीम के खिलाड़ियों के बीच चल रहा मतभेद है और इस मतभेद की असली वजह उनकी फ्रेंचाइजी के दिग्गज खिलाड़ी हैं।

तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दिग्गज कौन है, जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टुकड़े-टुकड़े होती दिख रही है और हार्दिक-रोहित के बीच मतभेद हो रहा है।

टुकड़े-टुकड़े हुई Mumbai Indians!

Mumbai Indians broke into pieces only because of this legend, this is the real villain of Hardik-Rohit fight

दरअसल, जब से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है। तब से मुंबई के खिलाड़ियों में मतभेद शुरू हो गया है। कुछ खिलाड़ियों ने रोहित और कुछ ने हार्दिक का साथ देना शुरू कर दिया है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एमआई के खेमें में इस समय दो गुट बन गए हैं, जिसमें कई स्टार और युवा खिलाड़ी रोहित की तरफदारी कर रहे हैं। जबकि इस सीजन मुंबई का हिस्सा बने खिलाड़ी हार्दिक की ओर हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक और खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि इन सभी चीजों के पीछा का कारण मार्क बाउचर (Mark Boucher) हैं।

मार्च बाउचर की वजह से टुकड़े-टुकड़े हुई मुंबई इंडियंस?

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच मार्क बाउचर और रोहित शर्मा के बीच संबंध सही नहीं थे। साथ ही रोहित की कप्तानी में मुंबई ने बीते 3 सीजन से काफी खराब प्रदर्शन किया था, जिस वजह से वह उन्हें कप्तानी से हटाना चाहते थे। ऐसे में जब हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को 2 बार फाइनल तक पंहुचा दिया।

तो एमआई की मैनेजमेन्ट ने बाऊचर की बात पर विचार किया और अन्य लोगों से सलाह लेकर हार्दिक को ट्रेड करके कप्तान बना दिया। इसके बाद से ही खेमें में मतभेद शुरू हो गया। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इस बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं हैं। लेकिन इतना जरूर तय है कि जब तक यह चीजें सही नहीं होंगी मुंबई का प्रदर्शन ऐसा ही रहेगा।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एमआई को पहली हार गुजरात टाइटंस, दूसरी हार सनराइजर्स हैदराबाद और तीसरी हार राजस्थान रॉयल्स से मिली है। मुंबई ने अब तक सभी मैचों में एकतरफ़ा हार हासिल की है। ऐसे में देखना होगा कि एमआई की मैनेजमेन्ट आगे क्या फैसला लेती है और इस सारे मामले को किस तरह से सुलझाती है।

यह भी पढ़ें: मुंबई की कप्तानी में हो रहे फ्लॉप, GT के पहले 3 मैचों में ये था हाल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!