Mumbai Indians: पिछले साल प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के अगले सीजन को लेकर अपनी कमर कस ली होगी। बीते दिन बीसीसीआई (BCCI) ने मेगा ऑक्शन व रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या से संबंधित कुछ नियमों का ऐलान किया।
सभी फ्रेंचाइजी केवल 5 ही प्लेयर्स को रिटेन कर पाएगी। इससे ये भी साफ हो गया है कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम किन्हें रिलीज करेगी, व किन्हें अपने साथ जोड़े रखेगी। आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं संभावनाओं पर बातें करने वाले हैं। आइए विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।
इन्हें रिटेन कर सकती है Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अगले सीजन में जिन 5 खिलाड़ियों को रिटने कर सकती है, उसमें सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का हो सकता है। गौरतलब है कि वह पिछले सीजन में इस टीम के कप्तान थे। दूसरा नाम ईशान किशन का हो सकता है। पिछले सीजन के दौरान ईशान की हार्दिक के साथ काफी नजदीकियां देखी गई थी। इसके अलावा तीसरा नाम जेराल्ड कोएट्जे का हो सकता है।
आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी के ऊपर काफी भरोसा दिखाया था। चौथा नाम रोमारियो शेफर्ड का होगा। वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर से टीम के कप्तान हार्दिक काफी प्रभावित दिखे थे। यही वजह है कि पिछले सीजन में उनकी काफी प्रशंसा भी की थी। आखिरी नाम टिम डेविड का हो सकता है। ये विस्फोटक बल्लेबाज मुंबई के लिए कई मौकों पर मैच विनर साबित हुए हैं। ऐसे में नीता अंबानी (Nita Ambani) इस खिलाड़ी को छोड़ने का रिस्क नहीं लेंगी।
रोहित-सूर्या समेत ये खिलाड़ी किए जाएंगे रिलीज
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के दौरान मुंबई इंडियंस के खेमे में काफी उथल पुथल देखने को मिली थी। दरअसल पिछला सीजन शुरु होने से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान सौंप दी गई थी।
इसके बाद यह टीम दो ग्रुप में बंट गई थी। सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा जैसे कई खिलाड़ी रोहित के सपोर्ट में आ गए थे। ऐसे में अगले सीजन में इन प्लेयर्स को रिलीज किया जा सकता है। कुल 22 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से मेगा ऑक्शन से पूर्व निकाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव का खेल अब खत्म, गौतम गंभीर को मिल गया उनका तगड़ा रिप्लेसमेंट, एक मैच में 9 विकेट लेकर मचाया तहलका