Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मुंबई इंडियंस ने की चीटिंग, डगआउट से किया रिव्यू लेने का फैसला, सरेआम उड़ाई नियमों की धज्जियां

mumbai-indians-cheating-in-pbks-vs-mi-match-ipl-2024

Mumbai Indians: कल पंजाब और मुंबई के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया जहाँ हार्दिक पांड्या की टीम को 9 रन से करीबी जीत मिली। मुंबई मैच को जीत तो गई लेकिन पीछे कई सारे सवाल छोड़ गई कि क्या इस मैच में निष्पक्षता हुई। क्या ये मुकाबला ईमानदारी से खेला गया ? ऐसे अनेकों सवाल बाहें फैलाएं खड़े हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट की नियत पर भी सवाल उठाए। आइये समझते हैं, क्या है पूरा मामला?

पंजाब के खिलाफ Mumbai Indians ने की चीटिंग

दरअसल, पंजाब के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से जमकर चीटिंग देखने को मिली। नियमों की धज्जियाँ कैसे उड़ाई जाती है, अगर आप मुंबई का मैच देख लेंगे तो ये चीज आपको समझ आ जाएगा। हालांकि, आरोप सिर्फ हम ही लगाने की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आड़े हाथों लिए हुए हैं। जिस घटना की हम बात कर रहे हैं, वो 15वें ओवर की है जहाँ चीटिंग का स्वरूप देखने को मिला और मुंबई की ओर से नियमों का उलंघन हुआ। फिर क्या था पंजाब के कप्तान सैम कुर्रन बौखला गए।

Mumbai Indians पर भड़के पंजाब के कप्तान

गौरतलब है कि 15वें ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने गेंद फेंकी। वो गेंद वाइड यॉर्कर थी। हालांकि, अंपायर ने इसे फेयर डिलवरी बताया लेकिन इसके तुरंत बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के डग आउट में बैठे खिलाड़ियों ने टीवी पर इसको देखा, तो उन्होंने सूर्या को रिव्यू लेने का इशारा किया।

इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज ने आदेश का पालन करते हुए रिव्यू के लिए बोला लेकिन यहाँ सैम कुर्रन काफी निराश दिखे। डग आउट से हस्तक्षेप करने से पंजाब के कप्तान के चेहरे पर निराशा साफ़ दिखी। इसके लिए सैम ने अंपायर शिकायत भी लेकिन बात बनी नहीं। फैसला थर्ड अंपायर के पास गया जहाँ उन्होंने वाइड दे दिया। इसके बाद पंजाब के कप्तान काफी बौखलाए दिखे।

9 रन से जीती मुंबई इंडियंस

आपको बता दें कि इस मुकाबले में एक समय पंजाब मुंबई पर हावी थी, तो एक समय पर मुंबई पंजाब पर हावी थी। मैच का नतीजा भी आखिरी ओवर में जाकर निकला था। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 192 रन बनाए जहाँ सूर्या ने 78 रनों का योगदान दिया जबकि पंजाब की तरफ से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने मुंबई के गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया। आशुतोष ने 61 जबकि शशांक ने 41 रन की पारी खेली। अंत में मुंबई 9 रन से जीत गई।

ये भी पढें: वन सीजन वंडर निकला ये भारतीय खिलाड़ी, पिछले IPL में था हिट, लेकिन इस सीजन कटा रहा नाक

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!