Posted inक्रिकेट

KKR के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस को लगा करारा झटका, सूर्या मुकाबले से हुए बाहर

KKR के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस को लगा करारा झटका, सूर्या मुकाबले से हुए बाहर 1

आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच 31 मार्च को खेला जाना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान (Wankhede Stadium) पर खेला जाएगा। KKR के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव टीम से बाहर हो गए हैं।

सूर्याकुमार यादव हुए चोटिल

KKR के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस को लगा करारा झटका, सूर्या मुकाबले से हुए बाहर 2

दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सूर्याकुमार यादव चोटिल हो गए थे। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव को चोट लगी थी। सूर्यकुमार यादव को प्रसिद्ध कृष्णा की एक बाउंसर गेंद लगी थी, जो सीधे उनके हेलमेट से टकराई। गेंद की गति इतनी तेज थी कि सूर्यकुमार यादव कुछ समय के लिए जमीन पर गिर गए थे। फिजियो की जांच के बाद उन्हें फिट घोषित किया गया और उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी। परन्तु इसके बाद वो जल्द ही आउट हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ।

सूर्याकुमार की तूफानी पारी

सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 28 गेंदों पर 171.42 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौके और 4 छक्के जड़े थे। हालांकि उनकी ये पारी मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में नाकाम रही थी। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे, लेकिन मुंबई की टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन ही बना सकी।

KKR के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, एन. तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब-उर-रहमान, वी. सत्यनारायण पेनमेत्सा, रॉबिन मिंज

KKR vs MI: कोलकाता की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा।

डिस्क्लेमर: ये संभावित प्लेइंग 11 है। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है। 

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4,4….. IPL में हमेशा अन्सोल्ड होने वाले हनुमा विहारी का रणजी में कोहराम, बैजबॉल अंदाज में ठोक डाला तिहरा शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!