Posted inक्रिकेट

IPL के बीच मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह और इतने मुकाबले के लिए हुए बाहर

IPL के बीच मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह और इतने मुकाबले के लिए हुए बाहर 1

IPL मुकाबले के बीच मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians)को बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो चुके हैं।

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई और कहा कि इस तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। जयवर्धने ने बताया कि बुमराह अपने पुनर्वास कार्यक्रम के माध्यम से अच्छी प्रगति कर रहे हैं, हालांकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने अभी तक उनकी वापसी का समय नहीं बताया है।

कितने मैच बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह

IPL के बीच मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह और इतने मुकाबले के लिए हुए बाहर 2

जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट के कारण आईपीएल 2025(IPL 2025)के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे। क्योंकि वह अभी बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया में हैं। जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) एनसीए में हैं और उन्हें रिकवरी में अभी 2 हफ्ते का और समय लगेगा।

कैसे हुए थे चोटिल?

जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah)को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सिडनी टेस्ट में चोट लगी थी। वह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह अप्रैल की शुरुआत में टीम में शामिल हो जाएंगे, लेकिन यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

जसप्रीत बुमराह का IPL करियर

जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah)ने 2013 में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था। बुमराह मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) को कई बार आईपीएल का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने आईपीएल में 133 मैच में 165 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट है। उनका औसत 22.51 और इकॉनमी 7.30 है। बुमराह ने 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस के आईपीएल खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: IPL के बीच अफगानिस्तान ने किया भारत से किनारा, अब इस देश में खेलते नजर आएंगे अफगानी खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!