चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2025)की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है।
इस बीच 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका
आईपीएल (IPL 2025) शुरू होने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं। इस वजह से वो पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे बुमराह
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को पीठ में दर्द महसूस हुई जिसके बाद से ही उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। टेस्ट की पहली पारी में 10 ओवर फेंकने के बाद उन्हें पीठ में खिंचाव महसूस हुई जिसकी वजह से वो दोबारा मैदान पर नहीं लौट सके।
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को इतने करोड़ में किया रिटेन
आईपीएल 2025 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया था। पलटन ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। बता दें कि एमआई ने जसप्रीत बुमराह 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले के लिए संभावित मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज,अल्लाह गजनफर, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और कर्ण शर्मा।
यह भी पढ़ें: फाइनल मुकाबले में आई बारिश, तब भी रद्द नहीं होगा मैच, इस तरीके से करवाया जायेगा पूरा खेल