Posted inक्रिकेट

RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन आई सामने, रोहित शर्मा की वापसी, तिलक समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर

RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन आई सामने, रोहित शर्मा की वापसी, तिलक समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर 1

आईपीएल 2025(IPL 2025) में सबसे रोमांचक मुकाबला 7 अप्रैल को देखने को मिलेगा। 7 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और RCB की टीम आमने-सामने होगी। इस मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हैं। फैंस ये जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं। तो चलिए जानते हैं रोहित की सेहत को लेकर क्या है ताजा अपडेट।

Rohit Sharma की होगी वापसी

RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन आई सामने, रोहित शर्मा की वापसी, तिलक समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर 2

4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा MI की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। दरअसल रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को नेट प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इस चोट के कारण, वह लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए। मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) ने टॉस के समय यह जानकारी दी।

मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि रोहित ने मैच से पहले फिटनेस टेस्ट दिया था, , लेकिन उन्हें खेलने में तकलीफ हो रही थी। इसलिए, टीम प्रबंधन ने उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए कुछ और दिन आराम देने का फैसला किया। लेकिन अब उम्मीद है कि वो इस चोट से रिकवर कर रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।

तिलक वर्मा समेत इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच में तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट किया गया था। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने इसे एक रणनीतिक निर्णय बताया। टीम को उस समय रन गति बढ़ाने के लिए एक नए बल्लेबाज की आवश्यकता थी। तिलक वर्मा उस समय धीमी गति से रन बना रहे थे, और टीम को लगा कि उनकी जगह किसी और बल्लेबाज को मौका देना बेहतर होगा।

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए तेजी से रन बनाने की आवश्यकता थी। तिलक वर्मा की धीमी बल्लेबाजी टीम पर दबाव डाल रही थी। महेला जयवर्धने ने कहा कि तिलक वर्मा संघर्ष कर रहे थे, और टीम को एक “फ्रेश” बल्लेबाज की जरूरत थी। इसलिए उन्हें रिटायर्ड आउट कराया गया। वहीं उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें RCB के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। वहीं उनके अलावा राज बावा और रॉबिन मिन्ज को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकती है।

Mumbai Indians की प्लेइंग 11

विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, रोहित शर्मा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट

ये भी पढ़ें: जून में होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, करुण नायर-शमी की वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!