Mumbai Indians playing 11 will be like this in IPL 2024, Hardik will make Rohit an impact player, then Arjun and others will be eliminated

कुछ ऐसी हो सकती है Mumbai Indians की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा – अगर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पहले बल्लेबाजी करती है। तब रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय है। लेकिन अगर मुंबई पहले गेंदबाजी करती है तब रोहित को दूसरी पारी के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाए जाने की संभावनाए हैं।

आईपीएल 2023 सीजन में हिटमैन के बल्ले से 16 मैचों में सिर्फ 332 रन ही निकले थे। ऐसे में इस सीजन वह अपने बल्लेबाजी में कुछ नया ट्राई करते दिखाई दे सकते हैं। जिसकी झलक उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान टीम के खिलाफ अपना 5वां टी20 शतक जड़कर दिखा दी थी।

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन – आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग 11 में ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 सीजन में 16 मैचों में 454 रन बनाए थे। वहीं ओवरऑल उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 2324 रन बनाए हैं। साथ ही इस समय ईशान की फॉर्म भी उनके साथ है। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में 3 मैचों में 110 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे।

तिलक वर्मा – आईपीएल 2023 सीजन में तिलक वर्मा के बल्ले से 11 मैचों में 343 रन निकले थे। जिस वजह से उनका आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनना तय है। साथ ही उन्होंने बीते 10 मैचों में 3 शतक जड़ा है। ऐसे में आगामी आईपीएल सीजन में उनके बल्ले का दम देखने को मिल सकता है।

सूर्यकुमार यादव – टी20 क्रिकेट के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार यादव का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनना तय है। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार का फॉर्म हमेशा ही टॉप क्लास रहता है। बीते आईपीएल सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 605 रन बनाए थे। साथ ही हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में उनके बल्ले से शानदार शतक भी देखने को मिला था, जोकि उनके टी20 करियर का चौथा शतक है।

हार्दिक पांड्या – आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर होने वाली है। ऐसे में सभी उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी सीजन में मुंबई का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है। मालूम हो कि हार्दिक लगातार दो आईपीएल सीजन अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस को फाइनल में पंहुचा चुके हैं, जिस दौरान एक बार उन्होंने ट्रॉफी भी जीती थी।

Advertisment
Advertisment

टिम डेविड – आईपीएल 2023 सीजन में टिम डेविड ने बतौर फिनिशर काफी ज्यादा प्रभाव डाला था। ऐसे में आईपीएल 2024 में उनका प्लेइंग 11 में शामिल होना लगभग तय है। आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से 231 रन निकले थे, जिस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 45* रन था।