Mumbai Indians star player enters Chennai Super Kings for ipl 2024

Mumbai Indians: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल का आयोजन मार्च के महीने में होने जा रहा है, जिसके पहले 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया था। आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन दुबई के कोका कोला एरिना में हुआ था, जिसमें एम एस धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक स्टार खिलाड़ी पर बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

और वह खिलाड़ी आगामी सीजन में सीएसके (CSK) की ओर से खेलता दिखाई देगा। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 के आयोजन में हुआ बड़ा बवाल!

Mumbai Indians star player enters Chennai Super Kings for ipl 2024

दरअसल, आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन पहली बार भारत से बाहर कहीं हुआ था, जिस वजह से पहले से ही इसकी हाइप काफी ज्यादा थी और ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर बोली लगाकर इसका रोमांच कई गिना बढ़ा दिया। 2024 आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। लेकिन इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाकर सारा पासा ही पटल दिया।

सीएसके ने दिया Mumbai Indians को झटका!

बता दें कि हम मुंबई इंडिंयस (Mumbai Indians) के जिस स्टार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) हैं। जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। जोकि मुस्तफिजुर का बेस प्राइज था। साथ ही आपको बताते चलें कि मुस्तफिजुर रहमान ने मुंबई की ओर से साल 2018 सीजन में खेलते हुए काफी घातक गेंदबाजी की थी। हालांकि उसके बाद इंजरी की वजह से वह 2021 सीजन तक किसी भी टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। उसके बाद 2021 में उन्होंने राजस्थान के साथ दोबारा शुरुआत की थी।

मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2016 में किया था और तब से अब तक उन्होंने कुल 48 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान मुस्तफिजुर का बेस्ट बोलिंग फिगर 16 रन देकर 3 विकेट रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल 2024 में वह चेन्नई की ओर से कैसी गेंदबाजी करते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी बदला अपना कप्तान, इस 26 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई जिम्मेदारी