IPL 2024: भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार यानी आईपीएल का आयोजन अगले साल मार्च के महीने में होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके लिए रविवार को सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के सामने आने के बाद से ही सभी तमात क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को पता चल गया है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) का विनर कौन होने वाला है। सभी आईपीएल टीमों ने अपने कई दमदार खिलाड़ियों को आगामी सीजन के लिए रिटेन कर लिया है तो वहीं कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
मगर इन सब के बीच एक ऐसी ने बड़े ही चालाकी से चैंपियन बनने की तैयारी कर ली है, जिसे अभी ही ट्रॉफी थमा दी जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। तो आइए जानते जानते हैं कि आखिर वो टीम कौनसी है जिसका आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चैंपियन बनना तय माना जा रहा है।
IPL 2024 के रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने
रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन अगले साल मार्च के महीने में हो सकता है, जिस वजह से सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को सभी टीमों ने अपने सभी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट साझा कर दी है। इस लिस्ट के सामने आने के साथ ही कई फैंस ने भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ही आगामी सीजन की चैंपियन बनने वाली है।
मुंबई इंडियंस के नाम हो सकता है आईपीएल 2024 का ख़िताब
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले जिस तरह की टीम तैयार की है, उसमें स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जिस वजह से तमाम फैंस को लग रहा है कि मुंबई इंडियंस बड़े ही आसानी से आगामी आईपीएल सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। हालांकि, ऐसा कर पाना इतना आसान नहीं होगा। मगर मुंबई के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट उनके स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का वापस टीम में आना है।
हार्दिक पांड्या बनाएंगे मुंबई को चैंपियन!
बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस की कमान संभाली थी। इस दौरान उन्होंने बैक टू बैक गुजरात को दो बार फाइनल में पहुंचाया था और एक बार ट्रॉफी भी दिलाई थी। यही वजह है कि उनके जुड़ने से एमआई एक बार फिर मजबूत टीम बन गई है, जो बड़े ही आसानी से ट्रॉफी जीत सकती है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या मुंबई इंडियंस सच में कोई कमाल दिखा सकेगी या नहीं।
यह भी पढ़ें: काम के ना काज के हैं ये 5 खिलाड़ी, फिर भी IPL टीमों ने नहीं किया रिलीज, अब पड़ेगा पछताना