mushfiqur-rahim-will-no-longer-be-able-to-play-in-the-asia-cup-mushfiqur-rahim-has-become-a-father

एशिया कप (Asia Cup): श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) अब धीरे-धीरे अपनी अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। एशिया कप में अब फाइनल को लेकर कुल 3 मैच खेले जाने हैं। बता दें कि, सुपर 4 में अब श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) का मुकाबला 14 सिंतबर को खेला जाना है। जबकि 15 सिंतबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मैच खेला जाएगा।

एशिया कप में टीम इंडिया ने मंगलवार को श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जबकि अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ मुकाबला खेलना है। वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले ही बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं।

मुश्फिकुर रहीम हुए एशिया कप से बाहर

भारत-बांग्लादेश मुकाबले से पहले ही घर लौटा ये खूंखार खिलाड़ी, नहीं खेलेगा अब एशिया कप का कोई मैच, फैंस का टूटा दिल 1

बांग्लादेश टीम का एशिया कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और भारत के खिलाफ मैच से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम एशिया कप से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, बांग्लादेश को अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ 15 सिंतबर को खेलना था।

लेकिन मुश्फिकुर रहीम इस बीच श्रीलंका से अपने देश लौट गए हैं क्योंकि मुश्फिकुर रहीम के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। जिसके चलते मुश्फिकुर रहीम ने अब आगे एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि, मुश्फिकुर रहीम पापा बन गए हैं। जिसके चलते उन्होंने एशिया कप में न खेलने का फैसला किया है।

एशिया कप से बाहर हुई बांग्लादेश

एशिया कप में बांग्लादेशका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है और टीम पहले ही एशिया कप के फाइनल से बाहर हो गयी है। बता दें कि, बांग्लादेश अबतक सुपर 4 में दो मुकाबले खेल चुकी है जिसमें टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली थी। जबकि इसके बाद श्रीलंका ने 21 रनों से हराया था। लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई है। वहीं, अब भारत के खिलाफ टीम अपने सम्मान के लिए खेलने उतरेगी।

मुश्फिकुर रहीम का रहा है खराब प्रदर्शन

एशिया कप में बात करें अगर अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। मुश्फिकुर रहीम एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में 13 और 25 रनों की पारी खेल पाए थे। जबकि सुपर 4 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ मुश्फिकुर रहीम 64 रन तो वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मात्र 29 रन ही बना पाते हैं।

Also Read: एशिया कप में तूफानी गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव पर मेहरबान हुई ICC, तो इस मुस्लिम खिलाड़ी के साथ किया भेदभाव!