IPL 2026 broadcasting issue in Bangladesh : भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों में अचानक आई तल्ख़ी अब सिर्फ़ बोर्डरूम या फ्रेंचाइज़ी फैसलों तक सीमित नहीं रही है। बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा मामला अब कूटनीतिक और प्रसारण अधिकारों के स्तर तक पहुंच गया है।
जिस विवाद की शुरुआत एक खिलाड़ी की रिलीज़ से हुई थी, वही विवाद अब बांग्लादेश में आईपीएल 2026 (IPL 2026) के संभावित प्रसारण बैन की वजह बनता दिख रहा है। इस घटनाक्रम ने दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को भी असहज स्थिति में ला खड़ा किया है।
मुस्तफिजुर विवाद की जड़ और BCCI का फैसला

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज़ करने का निर्देश दिया। इसके पीछे आधिकारिक कारणों पर स्पष्ट बयान नहीं आया, लेकिन बांग्लादेशी मीडिया और प्रशासन ने इसे सीधे तौर पर अपने खिलाड़ी के अपमान के रूप में देखा।
मुस्तफिजुर रहमान लंबे समय से आईपीएल में बांग्लादेश का सबसे बड़ा प्रतिनिधि चेहरा रहे हैं, ऐसे में यह फैसला वहां संवेदनशील मुद्दा बन गया।
बांग्लादेश सरकार का कड़ा रुख
मामला यहीं नहीं रुका। बांग्लादेश के कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सलाहकार आसिफ नज़रुल ने खुले तौर पर देश में आईपीएल के प्रसारण को रोकने की मांग कर दी। उनका कहना था कि बांग्लादेश अपने क्रिकेट, खिलाड़ियों या देश के अपमान को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगा।
इस बयान के बाद सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी कानूनी पहलुओं की समीक्षा शुरू कर दी है। बांग्लादेश की I&B सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन ने साफ़ कहा कि दुर्भाग्य से खेल में राजनीति आ गई है और सरकार को इस पर अपना रुख तय करना होगा।
IPL 2026 : प्रसारण अधिकार और टी स्पोर्ट्स–वायकॉम18 डील
बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण अधिकार 2027 तक टी स्पोर्ट्स के पास हैं, जिसने 2023 में वायकॉम18 के साथ डील की थी। अगर सरकार कवरेज पर बैन लगाने का फैसला करती है, तो इसका सीधा असर इस व्यावसायिक समझौते पर पड़ेगा।
इससे न सिर्फ़ ब्रॉडकास्टर्स को नुकसान होगा, बल्कि बांग्लादेश के करोड़ों क्रिकेट फैंस भी IPL 2026 देखने से वंचित रह सकते हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का बैन दक्षिण एशियाई क्रिकेट बाजार में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।
BCB और ICC तक पहुंचा मामला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी इस पूरे घटनाक्रम से असहज है, हालांकि बोर्ड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने अब तक आधिकारिक बयान देने से परहेज़ किया है। इसी बीच BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से टी20 विश्व कप 2026 के कुछ मैचों के वेन्यू बदलने का अनुरोध भी किया है।
बांग्लादेश को कोलकाता में ग्रुप स्टेज के तीन मैच खेलने हैं, और यह मांग इस बात का संकेत है कि विवाद अब सिर्फ़ आईपीएल तक सीमित नहीं रहा। यह पूरा घटनाक्रम भारत–बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों के लिए एक बड़े इम्तिहान की तरह है, जहां खेल, राजनीति और प्रसारण अधिकार एक-दूसरे से टकराते नज़र आ रहे हैं।