Muttiah Muralitharan: श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket) के दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muthaiya Murlitharan और सनथ जयसूर्या ( Sanath Jayasuriya) को तो हम सब जानते हैं। इन दोनों पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्या उपलब्धियां हैं इन सब से भी हर कोई वाकिफ होगा। इनमें से एक खिलाड़ी यानी मुथैया मुरलीधरन (Muthaiya Murlitharan) ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हासिल किए हैं। तो वही सनथ जयसूर्या( Sanath Jayasuriya) के नाम वनडे में 10000 रन और 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket) के दो पूर्व दिग्गजों ने लंबे समय तक विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा और अपनी टीम को कई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। और अब इन दोनों खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी यानी उनके बच्चे भी विश्व क्रिकेट में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।
Sanath Jayasuriya और Muthaiya Murlitharan के बेटे हुए आमने-सामने
दरअसल श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket) के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन (Muthaiya Murlitharan) और सनथ जयसूर्या ( Sanath Jayasuriya) दोनों के बेटे एक क्लब मैच में आमने-सामने है। सनथ जयसूर्या ( Sanath Jayasuriya) के बेटे रोनक एसएससी (SSC) टीम की तरफ से खेलते नजर आए।
वहीं मुथैया मुरलीधरन (Muthaiya Murlitharan) का बेटा नरन तमिल यूनियन (NTU) की टीम में खेलता हुआ नजर आया। यह मुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला गया जहां पर इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बेटों की भिड़ंत देखने के लिए काफी संख्या में लोग उत्साहित नजर आए।
यह भी पढ़ें :विनोद कांबली से भी बड़ा शराबी था ये भारतीय क्रिकेटर, लीवर खराब होने से हुई मौत
नरन मुरलीधरन का करियर
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के बेटे नरन मुरलीधरन (Naran Murlidharan) क्लब क्रिकेट में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। नरन मुरलीधरन (Naran Murlidharan) की बात करें तो वह अब तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 करियर में उनके नाम 11 रन और 2 विकेट हैं।
नरन मुरलीधरन (Naran Murlidharan) के पिता मुथैया मुरलीधरन (Muthaiya Murlitharan) इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन (Murlitharan) ने वनडे में 534 विकेट, टेस्ट में 800 विकेट और टी20 में 13 विकेट लिए हैं। इस तरह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम 1347 विकेट है। और यह आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड है। मुथैया मुरलीधरन वीरेंद्र सहवाग को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी चकमा देते नजर आते थे।
रणुक जयसूर्या का करियर
वहीं अगर श्रीलंका के एक और महान दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के बेटे रणुक जयसूर्या (Ranuk Jayasurya) की बात की जाए तो रणुक जयसूर्या (Ranuk Jayasurya) श्रीलंका में क्लब क्रिकेट के उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक नजर आ रहे हैं। उनके पिता सनथ जयसूर्या ( Sanath Jayasuriya) को क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। सनथ जयसूर्या ( Sanath Jayasuriya) ने अपने वनडे करियर में 13430 रन और टेस्ट में 6973 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 323 और टेस्ट में 98 विकेट भी लिए हैं। और उन्हीं की तर्ज पर उनका बेटा भी अब क्लब क्रिकेट में तूफान मचा रहा है।
कब लिया था सनत जयसूर्या ने रिटायरमेंट?
श्रीलंका की टीम के पूर्व महान दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने आखिरी वनडे मुकाबले 28 जून 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 22 सालों का लंबा क्रिकेट करियर सनथ जयसूर्या का रहा। जयसूर्या ने लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग में भी क्रिकेट खेली।
कब लिया था मुथैया मुरलीधरन ने रिटायरमेंट?
दूसरी ओर अगर मुथैया मुरलीधरन की बात की जाए तो मुथैया मुरलीधरन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 22 जुलाई 2010 को खेला था। इसी मैच में उन्होंने अपना 800 वॉ टेस्ट विकेट भी लिया था। इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2011 विश्व कप के फाइनल में खेला था जहां पर श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था।