Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट ने IPL 2024 में अपने नए कप्तान का ऐलान किया था। पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे लेकिन मैनेजमेंट ने इन्हें कप्तानी के पद से हटाते हुए इनकी जगह पर हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंप दी थी।

बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं और इसी वजह से अब खबर आ रही है कि, आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट जल्द ही एक युवा खिलाड़ी को अपना कप्तान नियुक्त करने के बारे में विचार कर सकती है।

इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है Mumbai Indians

Naman Dhir
Naman Dhir

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट के बारे में यह खबर वायरल हो रही है कि, ये आगामी आईपीएल सत्र से पहले अपने कप्तान को हटाने के बारे में विचार कर सकती है। सुनने में आया है कि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट आगामी आईपीएल सत्र से पहले टीम के युवा ऑलराउंडर नमन धीर (Naman Dhir) को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। नमन धीर इस वक्त पंजाब की डोमेस्टिक टीम का हिस्सा हैं और ये पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन की तरफ से नामीबिया के दौरे पर गए हुए हैं।

नामीबिया के खिलाफ नमन धीर ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन

इन दिनों पंजाब की डोमेस्टिक टीम नमबीय के दौरे पर है, इस दौरे पर टीम को 5 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है। सीरीज के पहले ही मैच में पंजाब की कप्तानी कर रहे नमन धीर (Naman Dhir) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस मैच में नमन धीर ने पहले गेंदबाजी के दौरान 2.3 ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 64 गेदों का सामना करते हुए 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रनों की उपयोगी पारी खेली है।

आईपीएल स्टार्स को मिली है जगह

पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन ने नामीबिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए जिस दल का ऐलान किया है उसके अंदर आईपीएल 2024 में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। पंजाब क्रिकेट की तरफ से इस सीरीज में अनमोल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, नमन धीर, नेहाल वढेरा, सिमरजीत सिंह, मयंक मार्कंडे, रमनदीप सिंह, हरप्रीत बरार, गुरनूर बरार और प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – रिंकू-संजू और जायसवाल बाहर अभिषेक-पराग का डेब्यू, जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...