Sri Lanka

Sri Lanka: भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि 27 जुलाई को इसकी शुरुआत होने वाली है। पहले टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। इस दौरे के मेजबानी श्रीलंका (Sri Lanka) टीम ही करने वाली है। भारत का ये इस साल का दूसरा विदेशी दौरा होगा।

इसके लिए मेन इन ब्लू के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने गई टीम के 9 खिलाड़ियों का नाम गायब है। वहीं केवल 6 प्लेयर्स ही श्रीलंकाई दौरे के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। आइए विस्तार से उनके नाम जान लेते हैं।

Sri Lanka के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा भारत

Team India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी। इसके शेड्यूल का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों इसे जारी कर दिया। 27 जुलाई को पहला टी20 मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा।

दूसरा टी20 28 जुलाई को व तीसरा टी20 30 जुलाई को पल्लेकेले के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला 2 अगस्त को, दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को व तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। ये तमाम मैच कोलंबो में ही आयोजित किया जाएगा।

यहां देखें ट्वीट:

जिम्बाब्वे दौरे पर गए केवल 6 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर तवज्जो देगी। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे प्लेयर्स में से केवल 6 ही खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार शामिल होंगे। इसके अलावा बाकी 9 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने की संभावना है। बता दें कि टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हो सकती है। गौरतलब है कि उन्होंने पहले भी टीम इंडिया की अगुवाई की है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, निहाल वढेरा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज व अर्शदीप सिंह।

 

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: श्रीलंका के खिलाफ ODI-T20I से ऋषभ पंत हुए बाहर, गौतम गंभीर ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया मौका