KKR: इंडियन प्रीमियर लीग अगले साल एक बार फिर धूम मचाने के लिए आएगा। दूनिया की सबसे बड़ी लीग अगले सीजन में और भी खास होने वाली है। दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पूर्व मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस साल के आखिर में ये नीलामी आयोजित की जाएगी।
इस दौरान कई सारे धुरंधर क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। उससे पूर्व सभी टीमों को बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के मुताबिक 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट होगी। साथ ही वह एक प्लेयर को राइट टू मैच के जरिए दुबारा अपने खेमे में शामिल कर पाएगा। उसी कड़ी में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) किन्हें रिटेन कर सकती है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी KKR!
पिछले सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के ऊपर खिताब बचाने का दवाब रहने वाला है। बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था। इसके लिए तत्कालीन मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इसका काफी श्रेय दिया गया था। उन्होंने अपने मार्गदर्शन में केकेआर की काया पलट कर दी थी।
अगले सीजन में हालांकि गंभीर इस टीम के साथ नहीं होंगे। ड्वेन ब्रावो कोलकाता के नए मेंटर नियुक्त किए गए हैं। आईपीएल 2025 में जिन 5 खिलाड़ियों को यह टीम रिटेन कर सकती है, उसमें धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विस्फोटक बैटर रिंकू सिंह, ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, सुनिल नरेन होंगे। साथ ही फिल सॉल्ट या वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक प्लेयर को यह टीम राइट टू मैच के जरिए दुबारा अपने खेमे का हिस्सा बना सकती है।
श्रेयस अय्यर बने रहेंगे इस टीम के कप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाईट राइडर्स की कमान एक बार फिर श्रेयस अय्यर के हाथों में रहने की संभावना है। दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थी कि यह टीम 29 वर्षीय क्रिकेटर को रिलीज करने वाली है।
और तो और ऐसी भी चर्चाएं हो रही थी कि मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को ट्रेड कर अपनी टीम का कप्तान बना सकती है। हालांकि इन खबरों की कभी पुष्टि नहीं हो सकी। ऐसे में श्रेयस अगले सीजन में कप्तान का भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।