Posted inक्रिकेट (Cricket)

Namibia vs Scotland, Match Preview: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

Namibia vs Scotland
Namibia vs Scotland

नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड (Namibia vs Scotland) के बीच 29 अगस्त को कनाडा के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उस टीम की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2027 के लिए क्वालिफ़ाई करने की संभावना बढ़ जाएगी। यह मुकाबला आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप लीग के अंतर्गत खेला जाएगा।

नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड (Namibia vs Scotland) के बीच खेले जाने वाले ओडीआई मैच के लिए दोनों ही देशों के समर्थक बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं और इस मुकाबले के लिए इनके मन में कई तरह के सवाल हैं। समर्थक यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकर इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो सकते हैं। इसके साथ ही इस मैच में दोनों ही टीमों के द्वारा कुल कितना स्कोर बनाया जा सकता है और कौन सी टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी दिखाई दे रहा है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड (Namibia vs Scotland) मैच में कौन से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो सकते हैं। इसके साथ ही दोनों ही टीमों के बीच में किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। मुकाबले के समय मौसम का हाल किस प्रकार से होगा और पिच किसके लिए मददगार साबित होगी। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि, नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड (Namibia vs Scotland) मैच में टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल कितना स्कोर बनाने में सफल हो पाएंगी।

Namibia vs Scotland पिच रिपोर्ट

Namibia vs Scotland, Match Preview: Playing XI, Pitch Report, Live Streaming, Weather, Head to Head Record, Venue Details
Namibia vs Scotland, Match Preview: Playing XI, Pitch Report, Live Streaming, Weather, Head to Head Record, Venue Details

नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड (Namibia vs Scotland) मैच मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में 29 अगस्त की रात भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। यह मैदान अपनी स्लो पिच और स्लो आउट फील्ड के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इस मैदान में बड़े स्कोर बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड (Namibia vs Scotland) मैच में भी बड़ा स्कोर नहीं बन सक सकता है। यहाँ की बाउंड्री करीब 70 मीटर लंबी और मैदान पूरी तरह से खुला हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी बड़े स्कोर नहीं बन पाते हैं। इस मैदान में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है।

अगर बात करें इस मैदान के आकड़ों की तो मैदान में अभी तक कुल 16 ओडीआई मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 बार टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं 8 बार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों के द्वारा बनाया गया औसत स्कोर 190 रन है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 172 रन है। एक बार इस मैदान में 300 से ऊपर रन भी बन चुका है और यह कारनामा वेस्टइंडीज की टीम ने साल 2010 में किया था।

Namibia vs Scotland, Match Preview: Playing XI, Pitch Report, Live Streaming, Weather, Head to Head Record, Venue Details
Namibia vs Scotland, Match Preview: Playing XI, Pitch Report, Live Streaming, Weather, Head to Head Record, Venue Details

इसे भी पढ़ें – एशिया कप के लिए ओमान ने किया अपनी टीम का ऐलान, 36 साल के भारतीय खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान

Namibia vs Scotland वेदर रिपोर्ट

जैसा की आप जानते हैं कि, नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड (Namibia vs Scotland) मुकाबला 29 अगस्त की रात भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट से मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच के समय किंग सिटी का मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की जरा सी भी संभावना नहीं है। इसके साथ ही हवाओं की बात करें तो इस मैदान के करीब 23 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं हवाओं में नमी की मात्रा करीब 33 फीसदी रहेगी।

  • बारिश की संभावना – न के बराबर
  • हवाओं की रफ्तार – 23 किमी/घंटे
  • हवा में नमी की मात्रा – 33 फीसदी

Namibia vs Scotland हेड टू हेड ओडीआई

अगर बात करें नामीबिया और स्कॉटलैंड (Namibia and Scotland) के बीच ओडीआई में आकड़ों की तो इसमें स्कॉटलैंड की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं और इस दौरान स्कॉटलैंड की टीम को 7 मैचों में जीत मिली है। जबकि एक मैच को नामीबिया की टीम जीतने में अफल हो पाई है।

Namibia vs Scotland, Match Preview: Playing XI, Pitch Report, Live Streaming, Weather, Head to Head Record, Venue Details
Namibia vs Scotland, Match Preview: Playing XI, Pitch Report, Live Streaming, Weather, Head to Head Record, Venue Details

ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप लीग 2 के लिए Namibia का स्क्वाड

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर-बैटर), निकोलास डेविन, माइकल वैन लिंगेन, जेपी कोट्ज़ (विकेटकीपर-बैटर), शॉन फाउचे, जान फ्राइलिनक, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, रूबेन ट्रम्पेलमैन, टैंगेनी लुंगामेनी, मालन क्रूगर, जैक ब्रासेल, लोहंद्रे लौवरेंस (विकेटकीपर-बैटर), जूनियर करियाटा, जान डिविलियर्स, डायलन लीचर, पीटर-डैनियल ब्लिग्नॉट और जान बाल्ट। 

ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप लीग 2 के लिए Scotland का स्क्वाड

रिची बेरिंगटन (कप्तान), चार्ली कैसेल, मैथ्यू क्रॉस, जैस्पर डेविडसन, ओली डेविडसन, जैक जार्विस, मैकेंज़ी जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैक्रेथ, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, लियाम नायलर, सफयान शरीफ, चार्ली टियर और मार्क वाट।

Namibia vs Scotland मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नमीबिया – ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), निकोलास डेविन, जेपी कोट्ज़, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, मालन क्रूगर, जान डीविलियर्स, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़ और टैंगेनी लुंगामेनी।

स्कॉटलैंड – जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंगटन (कप्तान), ब्रैंडन मैकमुलेन, मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), फिनले मैकक्रीथ, माइकल लीस्क, सफयान शरीफ, लियाम नायलर, मार्क वाट, चार्ली कैसेल, मैकेंज़ी जोन्स

Namibia vs Scotland प्लेयर्स टू वॉच

बल्लेबाज 

  • जेन ग्रीन – 50+ स्कोर
  • जेपी कोट्ज – 50+ स्कोर
  • गेरहार्ड इरास्मस – 50+ स्कोर
  • जॉर्ज मुन्से – 50+ स्कोर
  • रिची बेरिंगटन – 50+ स्कोर
  • ब्रैंडन मैकमुलन – 50+ स्कोर

गेंदबाज 

  • बर्नार्ड शोल्टज – 2+ विकेट
  • टैंगेनी लुंगामेनी – 2+ विकेट
  • मार्क वॉट – 2+ विकेट
  • मैकेंजी जोंस – 2+ विकेट

Namibia vs Scotland स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • स्कॉटलैंड – 255 से 265 रन
  • नामीबिया – 230 से 240 रन

Namibia vs Scotland मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड (Namibia vs Scotland) मुकाबले की तो इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक के इतिहास में स्कॉटलैंड की टीम ने अधिक मैच जीते हैं। इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि, नामीबिया की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम को कई मैचों में हार मिलने की वजह से खिलाड़ियों का मनोबल कम है।

  • स्कॉटलैंड के जीतने की संभावना – 65 प्रतिशत
  • नमीबिया के जीतने की संभावना – 35 प्रतिशत

FAQs

स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच कुल कितने मैच खेले गए हैं?
स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच कुल 8 ओडीआई मैच खेले गए हैं।
नामीबिया ओडीआई टीम के कप्तान कौन हैं?
नामीबिया ओडीआई टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस हैं।

इसे भी पढ़ें – India Cricket Team schdule: वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका-न्यूजीलैंड के साथ Team India की सीरीजों की डेट का अधिकारिक ऐलान, हर एक मैच की नोट करें तारीख

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!