पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) अपने घातक गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. पाकिस्तान के तरफ से खेलते हुए नसीम शाह ने अपने घातक गेंदबाजी के दम पर पूरी दुनिया के खिलाड़ियों को काफी ज्यादा प्रभावित भी किया है. नसीम शाह की तरह उनका भाई भी एक क्रिकेटर हैं.
नसीम शाह के भाई का नाम हुनैन शाह (Hunain Shah) है और वो एक ऑलराउंड खिलाड़ी हैं. हुनैन शाह अपने भाई नसीम शाह से भी ख़तरनाक अंदाज में गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनकी गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुट जाते है.
नसीम शाह का भाई 150kmph की रफ्तार से करता हैं गेंदबाजी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह भाई हुनैन शाह एक घातक गेंदबाज हैं और वो ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. हुनैन शाह एक बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं. उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी के दम पर केवल 19 साल की उम्र में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है.
हुनैन शाह अपने भाई नसीम शाह की तरह 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं और ठीक-ठाक बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं. ऐसे में वो भविष्य में अपने भाई नसीम शाह को पाकिस्तान की टीम से रिप्लेस कर सकते है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें हुनैन शाह अपने घातक गेंदबाजी से विकेट हासिल करते हुए नज़र आ रहे है.
Naseem Shah's brother Hunain Shah gets the prize wicket of Saim Ayub.pic.twitter.com/eAGqzJnxDW#PakistanCricketTeam #PakistanTeam
— PakCricNews 🇵🇰🇭🇲 (@OZPAKCRIC) October 16, 2023
हुनैन शाह जसप्रीत बुमराह की तरह डालते हैं यॉर्कर
नसीम के 19 वर्षीय भाई हुनैन शाह (Hunain Shah) भारत के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह ही यॉर्कर डालने में माहिर हैं. हुनैन शाह अपने घातक यॉर्कर के जरिए बड़े-बड़े खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं और मात्र 19 वर्ष के उम्र में अपने घातक गेंदबाजी से सबको प्रभावित कर रहे हैं और अभी से फैंस ये तक कहने लगे हैं कि वो भविष्य में अपने भाई नसीम शाह को पाकिस्तान की टीम से रिप्लेस कर देंगे. हालांकि, अब तो ये वक्त ही बताएगा कि हुनैन शाह अपने भाई नसीम शाह को भविष्य में पाकिस्तान की टीम से रिप्लेस करते हैं या नहीं.
कुछ ऐसा है हुनैन शाह का क्रिकेट करियर
हुनैन शाह के क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में फर्स्ट क्लास के कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसके 7 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 20 रन तो वहीं 13 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 17 विकेट हासिल किए है.
लिस्ट-ए में हुनैन शाह ने 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें बल्लेबाजी के दौरान 3 रन तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट हासिल किया है. इसका अलावा हुनैन ने टी-20 के कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें बल्ले से एक रन भी नहीं बना पाएं हैं लेकिन गेंदबाजी के दौरान 6 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया के फैंस को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी