Nasser Hussain made a big prediction about t20 world cup 2024

Nasser Hussain: साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स खेले गए थे और साल 2024 में भी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप) खेला जाएगा। जिसको लेकर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही तमात क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी आगामी वर्ल्ड कप विनर को लेकर अपनी राय देना शुरू कर दिया है। जिस कड़ी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप चैंपियन को लेकर क्या कहा है।

Nasser Hussain ने की बड़ी भविष्यवाणी

Nasser Hussain made a big prediction about t20 world cup 2024

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन जून के महीने में होने वाला है। मगर अभी से ही तमात क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी राय साझा करना शुरू कर दिया है, जिस कड़ी में अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भी अपनी राय दी है। जिसमें उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप चैंपियन के रूप में 2023 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट रही भारत और ऑस्ट्रेलिया को नहीं चुना है। बल्कि उनकी जगह किसी अन्य टीम के चैंपियन बनने की बात कही है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया को छोड़ इन टीमों को बताया चैंपियन

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के चैंपियंस को लेकर बात करते हुए कहा कि जून में होने जा रहे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड (England) और साउथ अफ्रीका (South Africa) आमने सामने हो सकती हैं। जिसकी वजह दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन है। हुसैन ने कहा,

“वास्तव में मैंने इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा है…लेकिन मैं साउथ अफ्रीका के साथ जाने वाला हूं। इंग्लैंड (मौजूदा) चैंपियन है, लेकिन इस समय विशेष रूप से उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं है। यह कैरेबियन में है और वेस्टइंडीज अच्छा खेल रही है, फिर आपके पास पाकिस्तान है, तो क्या मैं इन सभी टीमों को चुन सकता हूं? मैं फाइनल में साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के लिए जा रहा हूं।”

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में हो सकता है फाइनल

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) की मानें तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का मुकाबला देखने को मिल सकता है। जिसका कारण उन्होंने दोनों टीमों के मजबूत प्रदर्शन को बताया है। बता दें कि इंग्लैंड टीम ने साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने बीते कई समय से टी20 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते नासिर का मानना है कि दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित शर्मा कप्तान, पंत, राहुल और चहल की छुट्टी