नासिर हुसैन (Nasser Hussain): वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वर्ल्ड कप में अबतक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की एकमात्र ऐसी टीम है जिसको अबतक एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
भारतीय टीम के खिलाड़ी इस वक्त काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. विराट कोहली ने अब तक कई मुकाबलों में अपने शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया को जीत दिलाई है. भारत का पिछला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ था जिसमें कोहली बीना रन बनाए ही आउट हो गए थे. हालांकि, 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में फैंस को कोहली से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद है.
सचिन और विराट में कौन है महान
विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार फॉर्म के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं और अब तक उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़ दिया है. कोहली ने वनडे फार्मेट में 48 शतक लगा दिए हैं और 1 शतक के बाद वो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
ऐसे में अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के फैंस के बीच में सबसे महान क्रिकेटर कौन है इसको लेकर जंग छिड़ गया है. कोहली के फैंस कोहली को महान बता रहे हैं तो वहीं सचिन तेंदुलकर के फैंस सचिन को सबसे महान बता रहे हैं. हालांकि, जब यही सवाल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से पुछा गया तो उन्होंने अपने जबाव से सबको हैरान करके रख दिया.
नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) हाल ही में एक टीवी शो में गए थे और जब उनसे सवाल किया गया है कि ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी गोट टाइटल के असली हकदार कौन है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
“मेरे हिसाब से तो सचिन सबसे महान बल्लेबाज थे जिनको मैंने खेलते हुए देखा भी है और उनके खिलाफ खेला भी है. हालांकि, वनडे क्रिकेट में रन चेज में मैं सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली को मानता हूं. मेरे लिए दोनों ही महान बल्लेबाज हैं. विराट कोहली को मैं रन चेज में महान समझता हूं तो वहीं सचिन तेंदुलकर पहले बल्लेबाज करते हुए महान है.”
शानदार है दोनों खिलाड़ियों का करियर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अबतक अपने करियर में कुल 463 मुकाबले खेले हैं जिसके 452 पारियों में 44 की औसत से 18426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक 96 अर्धशतक शामिल हैं तो वहीं विराट कोहली ने अबतक 287 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसके 275 पारियों में 57 की औसत से 13437 रन बनाए हैं जिसमें उनके 48 शतक और 69 अर्धशतक शामिल हैं.