Posted inक्रिकेट (Cricket)

ऑक्शन में अन्सोल्ड हुए नवदीप सैनी की चमकी किस्मत, इस IPL टीम में हो गए शामिल

ऑक्शन में अन्सोल्ड हुए नवदीप सैनी की चमकी किस्मत, इस IPL टीम में हो गए शामिल 1

आईपीएल 2025(IPL 2025) की नीलामी में नवदीप सैनी को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। नवदीप सैनी(Navdeep Saini) का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था। लेकिन आपने ये खूब देखा होगा कि कई बार किस्मत रातों रात पलट जाती है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2025(IPL 2025) में अनसोल्ड खिलाड़ी नवदीप सैनी के साथ हुआ है। नवदीप सैनी(Navdeep Saini) को IPL की एक फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए Navdeep Saini

ऑक्शन में अन्सोल्ड हुए नवदीप सैनी की चमकी किस्मत, इस IPL टीम में हो गए शामिल 2

नवदीप सैनी(Navdeep Saini) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)ने बतौर नेट बॉलर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इसका मतलब है कि वे टीम के साथ अभ्यास करेंगे और खिलाड़ियों को अभ्यास में मदद करेंगे, लेकिन वे मैच नहीं खेलेंगे। यह नवदीप सैनी के लिए एक अच्छा अवसर है, क्योंकि वे आईपीएल टीम के साथ अभ्यास करके अपने खेल को सुधार सकते हैं। नवदीप सैनी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं।

Navdeep Saini का IPL करियर

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) का IPL करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल डेब्यू किया। जहां उन्होंने (Navdeep Saini) अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया था। उन्होंने (Navdeep Saini) अपने पहले ही सीजन में 13 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। वहीं 2020 में वो अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे। उन्होंने 13 मैचों में केवल 6 विकेट ही लिए। वहीं 2021 में उन्हें (Navdeep Saini)आरसीबी की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। वो केवल दो ही मैच खेल पाए। इसके बाद 2022 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा,लेकिन यहां भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

Navdeep Saini का अंतरराष्ट्रीय करियर

नवदीप सैनी(Navdeep Saini) ने 2013 से घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेला है। उन्होंने (Navdeep Saini) अगस्त 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने (Navdeep Saini) भारत के लिए 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे मैच और 11 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4, वनडे में 6 और टी20 में 13 विकेट लिए हैं।

 

ये भी पढ़ें:VIDEO: बॉल टेम्परिंग करते हुए पाए गए खलील अहमद-ऋतुराज गायकवाड़, दोनों को मिलेगी ये तगड़ी सजा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!