Naveen-ul-Haq: पिछले साल आईपीएल 2023 के दौरान एक मैच में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला था। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) आपस में भिड़ गए थे।
मामला हाथापाई तक भी पहुंच गया था। इतना ही नहीं, LSG के कोच गौतम गंभीर भी इसमें शामिल हो लिए थे। अब अफगानी खिलाड़ी ने इसपर बात करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। नवीन ने कोहली और गंभीर को लेकर जो कहा, जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
Naveen-ul-Haq ने कोहली के साथ लड़ाई पर कही ये बात
नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) पिछले साल काफी सुर्खियों में रहे थे। आईपीएल 2023 के दौरान उनकी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ जबरदस्त लड़ाई हो गई थी। मामला इतना आगे बढ़ा कि नवीन की टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इसमें शरीक हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे टूर्नामेंट के दौरान अफगानी खिलाड़ियों ने नवीन को काफी चिढाया था।
वहीं पिछले दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान इस खिलाड़ी ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए कहा कि हम बेंगलुरु में अपना मैच खेलने गए थे। यहीं से यह सब शुरू हुआ। हमने वह मैच जीता जोकि बहुत करीबी था। इसलिए हमारे खिलाड़ियों में से एक (आवेश खान) ने विजयी रन बनाने के बाद उत्साह में हेलमेट फेंक दिया। शायद विराट कोहली यह पसंद नहीं आया। इसके बाद, उनकी टीम लखनऊ आई। मुझे लगता है कि मैं 9वें या 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने गया था और तब तक हम लगभग मैच हार चुके थे।
नवीन उल हक ने आगे कहा कि तो, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी स्लेजिंग की जाएगी। लेकिन जब ऐसा हुआ, जैसा कि मैंने कहा, जब कोई शुरुआत करता है, तो मैं खुद को रोक नहीं पाता। मैच के बाद, हाथ मिलाने के दौरान भी चीजें जारी रहीं। स्लेजिंग कोहली और मोहम्मद सिराज की ओर से हुई।
गंभीर-कोहली विवाद पर बोले नवीन उल हक
नवीन उल हक बताते हैं कि गौतम गंभीर बहक गए (चुप करने का इशारा) क्योंकि पिछले मैच में, जब हमें 1 में से 1 रन की जरूरत थी, उनका एक गेंदबाज गेंदबाजी के लिए दौड़ते समय नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना चाहता था। यह आखिरी विकेट था। गेंदबाज बेल्स गिराने से चूक गया। खेल भावना के लिहाज से यह अच्छा नहीं लग रहा था क्योंकि तब तक यह इतना अच्छा मैच साबित हो रहा था। अगर यह रन आउट के साथ समाप्त होता तो शर्म की बात होती। इस वजह से, वह दर्शकों को चुप कराना चाहते थे। वह एक भावुक व्यक्ति हैं और विराट भी।”
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से लिया ब्रेक, फिर छुपकर अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे विराट कोहली, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान हुई दोस्ती
इस घटना के बाद अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के एक मैच में टीम इंडिया और अफगानिस्तान का आमना-सामना हुआ। इस दौरान दर्शकों को विराट कोहली और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच एक बार फिर गहमागहमी की उम्मीद थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। कोहली ने नवीन से मैच के दौरान हाथ मिलाया और इस झगड़े को खत्म करने की बात कही। मैच के बाद दोनों आपस में हंसी-मजाक भी करते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के बीच बढ़ गई दुश्मनी, अनंत अंबानी की शादी में रोहित, सूर्या दिखे अलग