World Cup
World Cup

इन दिनों आईसीसी (ICC) द्वारा बीसीसीआई की मेजबानी में वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है, इस टूर्नामेंट का हर एक मैच रोमांचक साबित हो रहा है। वर्ल्डकप का ग्रुप स्टेज अपने पड़ाव के आखिरी दौर पर है और सेमीफाइनल के लिए भी तीन टीमों ने सीधे ही क्वालिफ़ाई कर लिया है। सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीधे ही क्वालिफ़ाई कर लिया है। वहीं चौथी टीम का निर्णय आज यानि कि 11 नवंबर के मैच के बाद क्लियर हो जाएगा।

हालंकी कुछ टीमों का सफर तो बहुत पहले ही समाप्त हो गया था और उन्हीं में से एक है अफगानिस्तान, अफगानिस्तान की टीम को 10 नवंबर को खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 400 रनों के अधिक अंतरों से हराना था लेकिन टीम असफल हो गई। अफगानिस्तान की टीम वर्ल्डकप (World Cup) से बाहर हो गई है और इसके साथ ही टीम के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

नवीन उल हक ने किया संन्यास का ऐलान

Naveen Ul Haq
Naveen Ul Haq

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) के बेहतरीन तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) अपनी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन नवीन उल हक ने वनडे वर्ल्डकप (World Cup) के शुरू होने के पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और उन्होंने कहा था कि, मैं अब सिर्फ टी 20 क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूँगा।

हालंकि नवीन उल हक ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किस बात को आधार बनाते हुए किया है इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन क्रिकेट के कई जानकार यह दावा कर रहे हैं कि, टी 20 क्रिकेट के बढ़ते हुए प्रचलन की वजह से ही वनडे क्रिकेट के प्रति लोगों का लगाव कम होता जा रहा है।

वर्ल्डकप में शानदार रहा अफगानिस्तान का प्रदर्शन

अगर बात करें क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023)में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की तो टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और इस टीम ने अपने वर्ल्डकप अभियान में कई टीमों को बुरी तरह से हराया है।

अफगानिस्तान की टीम ने अपने अभियान में तीन विश्व चैंपियन टीमों को बुरी तरह से परास्त किया है। टूर्नामेंट के 9 मैचों में 4 जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने अपने अभियान को ग्रुप स्टेज के छठवें पायदान पर समाप्त किया है और इसके साथ ही टीम ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) के लिए भी आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर लिया है।

Also Read : ‘पक्का वहीं टीम बनेगी चैंपियन…’ 10 दिन पहले ही एबी डिविलियर्स ने बता दिया कौन सी टीम जीतने वाली है वर्ल्ड कप 2023

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...