naveen-ul-haq-will-retire-from-odi-after-the-world-cup-2023

भारत-ऑस्ट्रेलिया: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत होनी है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए अभी सभी तैयारियां हो गई हैं और पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेल जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा।

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब एक और युवा खिलाड़ी ने खिलाड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

24 साल के युवा खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

ब्रेकिंग न्यूज: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच इस खिलाड़ी ने 24 साल की उम्र में संन्यास लेकर फैंस को चौंकाया 1

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) हैं। नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। बता दें कि, नवीन उल हक़ अभी मात्र 24 साल के हैं और उनका यह फैसला सभी को चौंका के रख दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नवीन टी20 फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी और भी मजबूत करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। वर्ल्ड कप 2023 में अफागिस्तान टीम में नवीन उल हक़ को मौका दिया गया है और अब देखना होगा की उनका वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन रहता है।

विराट कोहली से झगड़ा के बाद आए थे चर्चा में

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं और इस सीरीज के बाद विराट कोहली भी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से खेलते दिखेंगे। बता दें कि, अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी नवीन उल हक आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से आईपीएल में नजर आए थे। लेकिन सुर्ख़ियों में तब आए जब नवीन ने दिग्गज खिलाड़ी कोहली से बीच मैदान पर ही पंगा ले लिया था। कोहली और नवीन की लड़ाई मैदान पर ही नहीं और इसके बाद नवीन ने सोशल मीडिया के जरिये में कोहली के ऊपर हमला बोला था।

नवीन उल हक का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर नवीन उल हक़ के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक अपनी टीम के लिए 7 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 14 विकेट झटके हैं। वहीं, नवीन ने अबतक 27 टी20I मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34 विकेट दर्ज किए हैं।

Also Read: VIDEO: मर्नास लाबुशेन के साथ भिड़े विराट कोहली, हाथापाई पर हुए उतारू, वीडियो वायरल