Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 में कई दिग्गज हस्तियों ने वापसी की है और उन्हीं में से एक हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)। जी हाँ IPL 2024 में नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से कॉमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं और क्रिकेट प्रशंसक उनकी कॉमेंट्री का लुफ़त उठा रहे हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) हाल ही में एक मैच में कॉमेंट्री कर रहे थे और उस दौरान उन्होंने एक 22 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज की खूब तारीफ की है और उसकी तुलना कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ की है।

इस खिलाड़ी की Navjot Singh Sidhu ने की तारीफ

'वहीं बन सकता अगला कोहली...' नवजोत सिंह सिद्धू ने 22 साल के इस बल्लेबाज को बताया विश्व क्रिकेट का अगला विराट 1

मशहूर कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) PBKS vs RR में कॉमेंट्री कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की खूब तारीफ की है। सिद्धू ने यशस्वी जायसवाल की तुलना कई बड़े बल्लेबाजों के साथ की है और इसके साथ ही उनकी खूब सराहना भी की है। सिद्धू ने कहा कि, वो जिस अनुसार बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखने के बाद ब्रायन लारा और माइकल स्लेटर की याद आती है। इसके सतह ही सिद्धू ने कहा कि, आगामी समय में ये खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करेगा।

बुरी फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं Yashsvi Jaiswal

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस समय राजस्थान रॉयल्स की तरफ से IPL 2024 में भाग ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में अभी तक उनका बाल पूरी तरह से खामोश रहा है। यशस्वी के इस प्रदर्शन को देखने के बाद उनके सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं और अब तो T20 वर्ल्डकप में भी उनके चयन के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस सत्र में खेलते हुए जायसवाल के बल्ले से 6 मैचों की 6 पारियों में 17 की औसत और 137.84 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं।

कुछ इस प्रकार हैं यशस्वी जायसवाल के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के उभरते हुए बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के T20 क्रिकेट में आकड़ों की तो इन्होंने अपने छोटे से करियर में ही शानदार खेल दिखाया है। यशस्वी जायसवाल ने अपने T20 करियर में खेले गए 17 मैचों की 16 पारियों में 33.46 की बेहतरीन औसत और 161.93 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 1 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – इन 15 खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही पाकिस्तान, बाबर ने जीत के लिए अपने 2 दुश्मन भी किये शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...