पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नज़म सेठी (Nazam Sethi) अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में अपने बयानों की वजह से बने रहते हैं। नज़म सेठी (Nazam Sethi) ने अपने कार्यकाल के दौरान कई मौकों पर बीसीसीआई की कड़ी आलोचना की थी और इसके साथ ही उन्होंने कई बार यह कहा था कि, अगर भारतीय टीम को हारने का डर नहीं है तो वो पाकिस्तान में आकार क्रिकेट मैच खेले।
अब एक बार फिर से नज़म सेठी (Nazam Sethi) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल को ट्रोल करते हुए उन्हे खरी खोटी सुनाई है। इस बार एशिया कप की संयुक्त मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड संयुक्त रूप से कर रहे हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अभी हाल ही में एशिया कप के वेन्यू में बदलाव किया है और इसी को लेकर नज़म सेठी (Nazam Sethi) ने उन्हीं खरी खोटी सुनाई है।
वेन्यू चेंज को लेकर नज़म सेठी ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नज़म सेठी (Nazam Sethi) ने हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई आलाकमान को टारगेट करते हुए बहुत बयानबाजी की है। जैसा की आपको पता है कि, कुछ दिनों से यह हवा चल रही थी कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल सुपर 4 के मैच कैंडी से बाहर आयोजित करने के विचार में है।
उसके बाद एक खबर आई कि, एशिया कप के बाकी बचे हुए सभी मैच अपने नियत स्थान पर पर ही आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद से ही नज़म सेठी ने बीसीसीआई और एशियन क्रिकेट काउंसिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
हार की वजह से वेन्यू चेंज करना चाहती है बीसीसीआई
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप ग्रुप स्टेज में खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मैच कैंडी के स्टेडियम में आयोजित किया गया था और इस मुकाबले के अलावा भी इस मैदान पर खेले गए बाकी मुकाबले भी बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में यह खबर आई थी कि, मैच को कैंडी से स्थानांतरित करके हंबनटोटा में आयोजित कराए जाएंगे।
इसी वजह को मुख्य केंद्र बिन्दु बनाकर नजम सेठी ने दोनों ही शहरों के वेदर अपडेट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। इसके साथ ही नज़म सेठी ने यह भी कहा है कि, कहीं बीसीसीआई को पाकिस्तान से मैच हारने का डर तो नहीं सता रहा है।
कुछ ऐसा रहा है दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला
एशिया कप में दोनों ही टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 7 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है तो वहीं 5 मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। जबकि एक मैच बेनतिजा घोषित हुआ है।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 4 ऑलराउंडर और 5 घातक तेज गेंदबाजों को मौका