SL vs IND: श्रीलंका के साथ खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 43 रनों से जीत हासिल की थी। जबकि अब दूसरा मुकाबला रविवार को पल्लेकेले के मैदान पर ही खेला जाना है।
श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते कुछ खिलाड़ियों को दूसरे टी20 मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
दूसरे टी20 मुकाबले में यह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया भले ही पहले मैच में आसानी से जीत हासिल कर ली है। लेकिन इसके बाद भी कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं। टीम इंडिया की तरफ से पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई और ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
जिसके चलते इन तीनों खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। बता दें कि, हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही फ्लॉप रहे जिसके चलते उनको दूसरे टी20 मैच से बहार किया जा सकता है। जबकि रवि बिश्नोई पहले मुकाबले में चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें भी मजबूरन बाहर बैठना पड़ सकता है।
इन तीनों खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि, दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई और ऋषभ पंत की जगह शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। क्योंकि, ये तीनों खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
जिसके चलते इन्हें दूसरे टी20 मैच में मौका दिया जा सकता है। गंभीर टीम में खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने में विश्वास नहीं करते हैं। जिसके चलते गंभीर अब दूसरे टी20 मैच में जरूर बदलाव कर सकते हैं।
दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।