Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न शुभमन-न ही यशस्वी, रिकी पोंटिंग ने इस युवा को बताया भारत का अगला विराट कोहली

Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया में इस समय एक से बढ़कर एक स्टार क्रिकेटर मौजूद हैं। न केवल ये क्रिकेट के मैदान पर, बल्कि इसके इतर भी मीडिया, सोशल मीडिया व विज्ञापनों में छाए रहते हैं। हालांकि टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार की अगर बात होगी, तो विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम निसंदेह सबसे पहले आएगा। इस खिलाड़ी की फैन फॉलोविंग करोड़ों में है।

इसके अलावा कमाई के मामले में भी ये भारतीय क्रिकेटर अन्य क्रिकेटरों की तुलना में काफी अधिक है। हालांकि अब विराट का करियर अपने आखिरी मोड़ पर है। ऐसे में भारत का अगला सुपरस्टार कौन होगा, ये सवाल जरूर फैंस के दिमाग में आता होगा। बीते दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसपर अपनी राय रखी। आइए जान लेते हैं, उन्होंने किस खिलाड़ी को अगला सितार बताया।

रिकी पोंटिंग ने इस युवा को बताया अगला Virat Kohli

Ruturaj Gaikwad-Abhishek Sharma

टीम इंडिया (Team India) में इस समय कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। इन युवाओं ने बेहद कम उम्र में ही अपने टैलेंट की बदौलत पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया है। शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह व अभिषेक शर्मा ऐसे कुछ नाम इस सूची में शामिल हैं।

इन्हें भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) व रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का रिप्लेसमेंट भी बताया जा रहा है। हालांकि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के अनुसार ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट टीम के अगले सुपरस्टार होंगे।

जिम्बाब्वे दौरे पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया

दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए जिम्बाब्वे दौरा काफी अच्छा गुजरा। 27 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियां निकली। दूसरे टी20 में जहां ऋतुराज ने 77 रन ठोके, तो तीसरा टी20 में अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए 49 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है आगामी श्रीलंका दौरे पर उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

कुछ ऐसा रहा है उनका इंटरनेशनल करियर

साल 2021 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ अब तक 6 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक की मदद से 115 रन दर्ज है। वहीं सीमित ओवरों के क्रिकेट में इस कलात्मक बल्लेबाज ने 143.53 के स्ट्राइक रेट से 633 रन ठोके हैं।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रिंकू-संजू को पहली बार मौका, तो गौतम गंभीर का चेला कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!