Posted inक्रिकेट (Cricket)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय खिलाड़ियों के साथ 2 टी20 मैच खेलेगी नेपाल, बोर्ड ने किया अधिकारिक ऐलान

T20 World Cup 2026 (1)

Nepal T20 World Cup 2026 preparation : टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी तैयारियों को धार देने के लिए नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा और रणनीतिक फैसला लिया है।

उभरती हुई क्रिकेट टीम नेपाल अब सिर्फ एसोसिएट स्तर तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि बड़े मंच पर खुद को एक मजबूत चुनौती के रूप में स्थापित करने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है।

इसी कड़ी में नेपाल क्रिकेट टीम श्रीलंका और भारत के दौरे पर जाएगी, जहां वह मजबूत विपक्ष के खिलाफ कई टी20 मुकाबले खेलेगी। यह दौरा न सिर्फ टीम की मैच फिटनेस बढ़ाने के लिए अहम है, बल्कि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने का अनुभव भी देगा, जो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में निर्णायक साबित हो सकता है।

श्रीलंका दौरे से होगी तैयारी की शुरुआत

Nepal to face Oman in crucial ICC World Cup League-2 match today - OnlineKhabar English News

नेपाल की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) तैयारी का पहला चरण श्रीलंका से शुरू होगा। टीम 19 जनवरी तक श्रीलंका पहुंचेगी और वहां 19, 21 और 23 जनवरी को अभ्यास सत्रों में हिस्सा लेगी। इसके बाद नेपाल का सामना श्रीलंका A से तीन टी20 मैचों की सीरीज में होगा।

पहला मुकाबला 20 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 22 और 24 जनवरी को आयोजित होंगे। इस सीरीज के जरिए नेपाली टीम को उपमहाद्वीपीय पिचों पर अपनी रणनीतियों को परखने और बेंच स्ट्रेंथ को आज़माने का मौका मिलेगा।

भारत दौरे पर मुंबई से होगा कड़ा इम्तिहान

श्रीलंका दौरे के बाद नेपाल अपनी तैयारी के दूसरे और अहम चरण के लिए भारत पहुंचेगा। टीम के 27 जनवरी से पहले भारत पहुंचने की उम्मीद है। यहां नेपाल दो टी20 मुकाबलों में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट्स इलेवन का सामना करेगा। पहला मैच 29 जनवरी को दिन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 31 जनवरी को दिन-रात के प्रारूप में होगा।

दोनों मुकाबले मुंबई के प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेले जाएंगे। भारतीय घरेलू क्रिकेट से जुड़े अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना नेपाल के लिए तकनीकी और मानसिक रूप से बड़ी परीक्षा होगी।

रोहित पौडेल की कप्तानी में वर्ल्ड कप पर नजर

इन सभी मुकाबलों में नेपाल की अगुवाई कप्तान रोहित पौडेल करेंगे, जिन पर टीम को सही दिशा देने की जिम्मेदारी होगी। नेपाल अपना टी20 वर्ल्ड कप अभियान 8 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू करेगा और उसे ग्रुप C में रखा गया है।

कप्तान और टीम प्रबंधन के लिए यह तैयारी दौरा सही संयोजन तय करने, बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने और गेंदबाजी आक्रमण को धार देने का बेहतरीन अवसर होगा।

वानखेड़े में होंगे ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के दौरान नेपाल अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगा। इंग्लैंड के बाद नेपाल 12 फरवरी को वेस्टइंडीज, 15 फरवरी को इटली और 17 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगा।

एक ही वेन्यू पर सभी मैच खेलना नेपाल के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि भारत दौरे के दौरान उसे इन्हीं परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का मौका मिलेगा। यह पूरी तैयारी योजना साफ तौर पर दिखाती है कि नेपाल अब टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ भागीदारी नहीं, बल्कि प्रभावशाली प्रदर्शन के इरादे से उतरने जा रहा है।

T20 World Cup 2026 में नेपाल टीम का स्क्वॉड :

रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, सुंदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला, लोकेश बाम

नेपाल टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल

तारीख दिन मुकाबला स्थान स्थानीय समय
8 फरवरी 2026 रविवार इंग्लैंड बनाम नेपाल वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई दोपहर 3:00 बजे
12 फरवरी 2026 गुरुवार नेपाल बनाम इटली वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई दोपहर 3:00 बजे
15 फरवरी 2026 रविवार वेस्टइंडीज बनाम नेपाल वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई सुबह 11:00 बजे
17 फरवरी 2026 मंगलवार बांग्लादेश बनाम नेपाल वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई शाम 7:00 बजे

ये भी पढ़े : बांग्लादेश-पाकिस्तान के बाद इस टीम के खिलाड़ी भी नहीं आ पाएंगे भारत, खतरें में पड़ा टी20 वर्ल्ड कप 2026

FAQS

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नेपाल का पहला मुकाबला किसके खिलाफ है?

इंग्लैंड , 8 फरवरी

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नेपाल अपने सभी मैच किस मैदान पर खेलेगा?

वानखेड़े स्टेडियम

 

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!