Nervous 90s in T20I: नर्वस 90s क्रिकेट में एक ऐसा शब्द जो बल्लेबाज को तो बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है। और इसका अनुभव विश्व क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा किसी ने किया है तो वह सचिन तेंदुलकर है। क्योंकि सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा बार नर्वस 90s पर आउट हुए हैं।
लेकिन आज हम टेस्ट या वनडे फॉर्मेट की नहीं बल्कि T20 फॉर्मेट में कितने खिलाड़ी नर्वस 90s में आउट हुए हैं और इनमें कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
T20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहां पर नर्वस 90s में आउट होने की संभावना ज्यादा होती है। क्योंकि T20 क्रिकेट में अगर एक खिलाड़ी 90 रन तक पहुंच रहा है तो जाहिर सी बात है 20 ओवरों के खेल में बेहद कम गेंदों का ही खेल बचा होगा और बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने जाते हैं और उसमें आउट हो जाते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में उन 7 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जो T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नर्वस 90s का शिकार हुए हैं। रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है।
आखिर क्या होता है Nervous 90s?
इस आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले हम आपको यह बता देते हैं कि आखिर क्रिकेट में नर्वस 90s टर्म क्यों यूज किया जाता है। नर्वस 90s का मतलब होता है कि कोई भी बल्लेबाज 90 से 100 के बीच जब बल्लेबाजी कर रहा होता है और उस बीच वह आउट हो जाता है तो उसे नर्वस 90s कहा जाता है। कॉमेंटेटर ज्यादा समय इसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
इतने प्लेयर हो चुके हैं T20 फॉर्मेट में नर्वस 90s में आउट
T20 फॉर्मेट में अगर नर्वस 90s में आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो कुल 7 खिलाड़ी अब तक नर्वस 90s का शिकार हो चुके हैं। जिनमें ज्यादातर खिलाड़ी T20 विश्व कप के दौरान नर्वस 90s में आउट हुए हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स द्विपक्षीय सीरीज के दौरान T20 मुकाबले में नर्वस 90s में आउट हुए थे। इसके अलावा क्रिस गेल, उमर अकमल, मार्टिन गुप्टिल, निकोलस पूरन यह चार खिलाड़ी T20 विश्व कप में नर्वस 90s का शिकार हुए हैं।
इसके अलावा T20 फॉर्मेट में अगर आउट होने के तरीकों की बात करें तो क्रिस गेल और निकोलस पूरन दोनों वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नर्वस 90s में रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। तो वही उमर अकमल और मार्टिन गुप्टिल कैच आउट हुए हैं।
यह भी पढ़ें :8 महीने के अंदर 19 स्टार खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, खेल जगत में आई बड़ी सुनामी
नर्वस 90s में आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में है। रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ T20 मुकाबले में 97 रनों पर आउट हो गए थे। क्योंकि रोहित शर्मा जब 97 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त परी का अंतिम ओवर चल रहा था और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा 97 रनों पर आउट हो गए।
एलेक्स हेल्स (Alex Hales)
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का नाम सामने आता है जो 99 रनों पर आउट हो गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए T20 मुकाबले में एलेक्स हेल्स 99 रनों पर आउट हो गए थे। एलेक्स हेल्स को 99 रनों पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज रवि रामपॉल ने बोल्ड किया था।
उमर अकमल (Umar Akmal)
पाकिस्तान की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल का एक समय वर्ल्ड क्रिकेट में जलवा था जब वह बड़े-बड़े गेंदबाजों के खिलाफ खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे। t20 विश्व कप 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमर अकमल ने 94 रनों की पारी खेली थी. और वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए थे और अपना शतक पूरा नहीं कर सके थे।
क्रिस गेल (Chris Gayle)
साल 2010 के T20 विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। वेस्टइंडीज की टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस मुकाबले में 98 रन बनाए थे और वह शतक से चूक गए थे। क्रिस गेल इस मुकाबले में 19वे ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।। हालांकि वेस्ट इंडीज ने इस मुकाबले में भारत को 14 रनों से हरा दिया था।
मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil)
2021 T20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम मुकाबला खेल रही थी। यह मुकाबला काफी गर्मी में खेला जा रहा था और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इस मुकाबले में संघर्ष करते हुए 93 रनों की पारी खेली थी। मार्टिन गुप्टिल ने इस पारी में 56 गेंद का सामना किया था। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया था।
निकोलस पूरन (Nikolas Pooran)
साल 2024 का T20 विश्व कप वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेला जा रहा था। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला था. और इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली थी। निकोलस पूरन इस मुकाबले में 98 रनों पर रन आउट हो गए थे।
शिखर धवन (Shikar Dhawan)
भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन पहले भारतीय खिलाड़ी थे जो श्रीलंका के खिलाफ T20 फॉर्मेट में 90 रनों पर आउट हुए थे। उसके बाद रोहित शर्मा भी आउट हुए लेकिन शिखर धवन के नाम नर्वस 90s में T20 फॉर्मेट में आउट होने का ठप्पा लग गया।
इसके अलावा अगर T20 फॉर्मेट में 90 से 100 के बीच नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो उनमें कई खिलाड़ियों के नाम हैं। विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 फॉर्मेट में 90 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। लेकिन T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 90 से 100 के बीच विराट कोहली कभी भी आउट नहीं हुए हैं।
आईपीएल में विराट कोहली एक बार 92 रनों पर पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ आउट हो गए थे। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ भी विराट कोहली एक बार 90s में आईपीएल में आउट हुए हैं।