Shubman Gill: भारतीय टीम पिछले दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर थी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी। शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान टीम को 4-1 से पराजित कर दिया। बता दें कि यह कप्तान के तौर पर इस 24 वर्षीय क्रिकेटर की पहली श्रृंखला थी।
उस लिहाज से गिल ने अपने पहले टास्क में ही सबको प्रभावित कर दिया। हालांकि इसके बावजूद फैंस शुभमन गिल की काफी आलोचना कर रहे हैं। इसके पीछे वजह काफी चौंकाने वाली है। दरअसल उनपर टीम के ही दो साथी खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने के आरोप लग रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं, आखिर पूरी बात क्या है।
Shubman Gill ने यशस्वी के साथ किया था ये सुलूक
शुभमन गिल (Shubman Gill) पर जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान दो खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने के आरोप लग रहे हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर मौजूद हजारों फैंस कह रहे हैं। दरअसल श्रृंखला के चौथे टी20 मैच में भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 53 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 93 रन ठोके। उनके पास शतक बनाने का सुनहरा मौका था। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े कप्तान शुभमन गिल ने अपने साथी खिलाड़ी को स्ट्राइक रेट देने के बजाय खुद बाकी के बचे रन बनाकर मैच खत्म कर दिया। इसके बाद इंटरनेट पर लोगों ने गिल को काफी खरी खोटी सुनाते हुए “सेल्फिश” तक कह डाला था।
ऋतुराज गायकवाड़ का भी करियर किया बर्बाद
बीते 14 जुलाई को टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला खेलने उतरी थी। इस मैच से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अंतिम-11 से बाहर कर दिया। बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 4 मैचों में 133 रन ठोके।
दूसरे मुकाबले में जहां ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) ने 77 रनों की पारी खेली, वहीं तीसरे टी20 में 49 रन उनके बल्ले से निकले। टीम मैनेजमेंट ने हालांकि पांचवें टी20 से उन्हें बाहर करने को लेकर कहा गया कि भारतीय खिलाड़ी को आराम दिया गया है। इसपर शुभमन को सोशल मीडिया यूजर्स की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
यहां देखें ट्वीट:
Abhishek Sharma scored 100 off just 47 balls & then was never allowed to open inning again by Insecure Shubman Gill.
Parag got rested, Pacers got rested, Rutu got rested, Samson & Rinku not getting to bat.
But Gill wants to open in each 5 innings vs Zimbabwe, Babar Vibes 🔥 pic.twitter.com/twHi4cJFeQ
— Rajiv (@Rajiv1841) July 14, 2024
अब श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
27 जुलाई से भारत श्रीलंका के साथ तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उनकी सरजमीं पर उतरेगी। बीसीसीआई आगामी श्रृंखला के शेड्यूल का ऐलान कर चुकी है। हालांकि अब तक स्क्वॉड की घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया छोड़ अब दिल्ली कैपिटल्स का कोच बना ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, अपनी कोचिंग से भारत को जिताया था टी20 वर्ल्ड कप