KKR: आईपीएल 2024 में पहली फाइनलिस्ट टीम का पता चल चुका है। 21 मई को टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर मुकाबला केकेआर (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा था। इस मैच को कोलकाता की टीम ने 8 विकेटों से पराजित कर दिया।
इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में जगह बना ली। टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए आई हैदराबाद की टीम साधारण से स्कोर पर सिमट गई। इस लक्ष्य को कोलकाता की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। सोशल मीडिया पर फैंस उनके प्रदर्शन की काफी सराहना कर रहे हैं।
KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी शिकस्त

क्वालिफायर का आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में केवल 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। इस लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी केकेआर ने 13.4 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनकी ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 58 और वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 51 रन ठोके।
सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया
https://x.com/iAryan_Sharma/status/1792969997813461173
https://x.com/desi_bhayo88/status/1792970365859442955
https://x.com/cricketcoast/status/1792968167888974314
https://x.com/thesadiqueali/status/1792969747677774127
https://x.com/CRICFOOTHAROON/status/1792967960518168831
यह भी पढ़ें: VIDEO: रसेल के शानदार थ्रो ने किया त्रिपाठी का काम तमाम, तो खुशी से उछल पड़ी सुहाना खान, उधर रो पड़ा SRH का बल्लेबाज