टीम इंडिया (Team India): 6 जुलाई से जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अबतक इस सीरीज में 4 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जिसमें टीम इंडिया (Team India) 3 मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज जीत चुकी है। जबकि अब सीरीज का 5वां मुकाबला हरारे के मैदान पर 14 जुलाई को खेला जाना है।
जिम्बाब्वे और इंडिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जुलाई को खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। वहीं, अब पांचवे और आखिरी टी20 मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 2 बदलाव किए जा सकते हैं और उनकी जगह किसी और खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है।
Team India में हो सकते हैं बदलाव
भारतीय टीम को 5वां मुकाबला रविवार को खेलना है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, जिम्बाब्वे दौरे पर चौथे मुकाबले के बाद टीम इंडिया के छोटे रोहित शर्मा और जूनियर विराट कोहली को भारत भेजा जा सकता है।
दरअसल, हम बात करे रहे हैं युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और रियान पराग की। बता दें कि, अभिषेक शर्मा को भविष्य का रोहित शर्मा माना जा रहा है। जबकि रियान पराग की तुलना अभी से विराट कोहली के साथ होनी लगी है। इन दोनों खिलाड़ियों को अब 5वें मैच से पहले भारत वापस लौटना पड़ सकता है।
इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी20 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में साई सुदर्शन को शामिल किया गया था। जबकि दूसरे टी20 मैच में उन्हें डेब्यू करने का भी मौका मिला था। लेकिन उनकी बल्लेबाजी की बारी नहीं आ पाई थी। जिसके चलते अब उन्हें आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जोड़ा जा सकता है।
जबकि इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है। हर्षित राणा का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच में मौका मिल सकता है।
अब इस प्रकार हो सकती है टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा।