New 16-member Team India announced for Dharamshala Test match, KL Rahul is out, then this player was dropped from the team without playing

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने नई टीम का ऐलान कर दिया है। उस टीम में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ही एक अन्य खिलाड़ी को भी मौका नहीं दिया गया है।

राहुल के अलावा जिस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उसे इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।  आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए हुआ Team India का ऐलान

New 16-member Team India announced for Dharamshala Test match, KL Rahul is out, then this player was dropped from the team without playing

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। उस टीम में इंजरी की वजह से केएल राहुल एक बार फिर वापसी नहीं कर सके हैं और उनके साथ ही वाशिंगटन सूंदर (Washington Sundar) को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

वाशिंगटन सुन्दर को नहीं मिली टीम में जगह

बता दें कि वाशिंगटन सुन्दर को मौजूदा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था। लेकिन इस दौरान उन्हें किसी भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला और अब अचानक ही उन्हें रिलीज कर दिया गया है। उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिलीज किया गया है।

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि वह 2 मार्च से होने जा रहे तमिलनाडु बनाम मुंबई रणजी सेमीफाइनल (Tamil Nadu vs Mumbai Ranji Trophy 2024 Semifinal) मैच में खेलने वाले हैं, जहां वह अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले हैं। हालांकि इस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर वापस आ गए हैं, जिन्हें चौथे टेस्ट में आराम देने के लिए रिलीज किया गया था। इन 3 खिलाड़ियों के अलावा पूरी टीम पहले जैसी ही है।

5वें टेस्ट के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए तैयार हो गई भारत की प्लेइंग 11, कोहली की अचानक वापसी, तो रोहित ने अगरकर के चेलों को किया बाहर