Team India

Team India: भारत और श्रीलंका के बीच इस समय द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी20 श्रृंखला समाप्त हो चुकी है। मेजबान टीम को उन्हीं के घर में पटखनी देते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 3-0 से इसे अपने नाम कर लिया।

अब बारी वनडे सीरीज की है। 2 अगस्त से इसका आगाज होने वाला है। इसके लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। आइए एक नजर डालें और देखें किन प्लेयर्स को टीम में जगह दी गई है।

रोहित शर्मा करेंगे Team India की कप्तानी

Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ दो अगस्त से कोलंबो में शुरु हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी। आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में रोहित पहले टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहने वाले थे। दरअसल उन्होंने बीसीसीआई से आराम मांगा था।

हालांकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हिटमैन से गुजारिश की कि वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेले। इसके पीछे वजह ये है कि अगले साल पाकिस्तान में होने पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को केवल 6 वनडे मैच खेलने हैं। ऐसे में गौती चाहते हैं कि टीम के प्रमुख खिलाड़ी सभी 6 मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा रहें।

विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों की वापसी

श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से टीम इंडिया (Team India) के कुछ स्टार खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है। सूची में विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम शामिल है। बता दें कि इन दोनों ने आखिरी वनडे पिछले साल 2023 विश्व कप के फाइनल के दौरान खेला था।

इसके अलावा श्रीलंका के विरुद्ध आगामी सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जो टीम घोषित की है, उसमें कुछ युवाओं को मौका दिया है। आईपीएल 2024 के दौरान धमाल मचाने वाले हर्षित राणा, रियान पराग को टीम में जगह दी गई है। चलिए एक नजर भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड पर डाल लेते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज में टीम इंडिया का बेड़ा गर्क करा बैठे थे ये 3 खिलाड़ी, कप्तान सूर्या ने बांग्लादेश T20 से निकालने का किया फैसला