Team India : टीम इंडिया (Team India) सुपर 8 में अपने सफर की शुरुआत अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर अपना मुक़ाबला खेलकर करेगी. बारबाडोस के मैदान पर अपना पहला सुपर 8 मुक़ाबला खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपना अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.
बांग्लादेश के खिलाफ (IND VS BAN) 22 जून को होने वाले सुपर 8 मुक़ाबले से पहले टीम मैनेजमेंट बीच वर्ल्ड कप में एक नई 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर कर सकती है. जिसमें चीफ़ सिलेक्टर इन 15 खिलाड़ियों को मौका देते हुए नज़र आ सकते है.
बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून का सुपर 8 मुक़ाबला हो सकता है अहम
टीम इंडिया (Team India) को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर 8 के पहले मुक़ाबले में हार या काफी छोटे मार्जिन से जीत मिलती है तो ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सुपर 8 मुक़ाबले में बड़े अंतर से मुक़ाबला जीतकर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस को सुरक्षित करना चाहेंगे. जिस वजह से बांग्लादेश की टीम के खिलाफ होने वाला सुपर 8 का मुक़ाबला काफी अहम हो सकता है.
अजीत अगरकर ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया है मौका
चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ- साथ ऋषभ पंत और कुलदीप यादव जैसे एक्स- फैक्टर खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. वही स्पिन गेंदबाज़ो के रूप में टीम में रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल जैसे स्पिन गेंदबाज़ो को मौका दिया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह