Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप से चंद घंटो पहले नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, बाएं हाथ का बल्लेबाज बना नया कप्तान

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के संस्करण की शुरुआत 1 जून से होने वाली है. 1 जून को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म- अप मुक़ाबला खेलेगी. वॉर्म अप मुक़ाबले के शुरू होने से चंद घंटो पहले ही इस मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए एक नई टीम इंडिया का ऐलान किया गया है.

जिसमें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के बजाए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को प्रदान की गई है. यह पहला मौका है जब युवराज सिंह जुलाई महीने में होने वाले मेगा इवेंट में टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

युवराज सिंह को मिल है इंडिया चैंपियंस की कप्तानी

T20 World Cup 2024

जुलाई महीने में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (WCL) में टीम इंडिया भी हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 3 जुलाई से इंग्लैंड में होने जा रही है. इस मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया गया है. जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को प्रदान की गई है. यह पहला मौका है जब लेजेंड्स क्रिकेट में युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

सुरेश रैना, रायुडू समेत कई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए आएंगे नज़र

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (WCL) में इंडियन चैंपियंस की टीम में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है. जिसमें सुरेश रैना, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, युसूफ पठान, नमन ओझा जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है. उनके साथ- साथ हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को भी मौका दिया गया है. धवल कुलकर्णी की बात करें तो हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उन्हें मुंबई के मेंटर के रूप में चुना गया है.

6 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबला खेलेगी इंडिया चैंपियंस

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (WCL) में इंडियन क्रिकेट टीम 6 जुलाई को एडबस्टन के मैदान पर पाकिस्तान की टीम के खिलाफ मुक़ाबला खेलेगी. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुक़ाबले में युवराज सिंह (Yuvraj Singh), सुरेश रैना जैसे दिग्गज और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट फील्ड पर पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुक़ाबला करते हुए नज़र आएंगे.

WCL के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम स्क्वाड

युवराज सिंह (कप्तान), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू,युसूफ पठान, गुरकिरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार और धवल कुलकर्णी

यह भी पढ़े : अमेरिका पहुंचते ही रोहित-द्रविड़ ने इन 4 खिलाड़ियों को दिया धोखा, टीम से अचानक किया बाहर, नही खेलेंगे एक भी मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!