Bangladesh T20 series

Bangladesh T20 series: भारत और बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा टेस्ट खेलने उतरी है। बता दें कि इसके बाद ये दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी। इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा।

बीसीसीआई ने बीते दिन आगामी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 series) में एक बार फिर टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है। वहीं टीम का वाइस कैप्टन कौन रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Bangladesh T20 series में ये धुरंधर होगा उपकप्तान

Bangladesh T20 series

बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 series) में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका दौरे से पहले उन्हें टी20 फॉर्मैट का परमानेंट कैप्टन नियुक्त किया गया। ऐसी चर्चाएं है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक सूर्या इसी भूमिका में रहेंगे। इसके अलावा बोर्ड ने आगामी श्रृंखला को लेकर भारत के उपकप्तान की घोषणा नहीं की है। पिछली सीरीज में शुभमन गिल ने यह जिम्मेदारी संभाली थी।

हालांकि वह बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 series) में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उनकी अनुपस्थिति में यह भूमिका निभा सकते हैं। अगल सूर्या को चोट लग जाती है, तो मैनेजमेंट हार्दिक को कप्तान नियुक्त कर सकती है। गौरतलब है कि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने पहले भी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व किया है।

6 अक्टूबर को अभियान की शुरुआत करेंगी दोनों टीमें

6 अक्टूबर से टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टी20 मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि ये सभी मैच शाम 7 बजे से शुरु होंगे।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई की ओर से अधिकारिक शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। वहीं दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीमें भी जारी कर दी हैं। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। घरेलू मैदान होने के चलते भारतीय टीम को फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि वह बांग्लादेशी टीम को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: रणजी से 8 खतरनाक ऑलराउंडर्स चुनकर लाए गंभीर-रोहित, तो 3 मेन प्लेयर्स को आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!