Indian Cricket’s Next Stars After Virat Kohli and Rohit Sharma in 2026 : नया साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए नई उम्मीदें और नए सितारे लेकर आया है। साल 2026 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास साबित हो सकता है, क्योंकि इस दौरान कुछ युवा और कम चर्चित खिलाड़ी अपनी मेहनत, निरंतर प्रदर्शन और दमदार खेल के दम पर आम से खास बनने की कगार पर खड़े हैं।
जिस तरह कभी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मौके का पूरा फायदा उठाकर खुद को क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम बनाया था, उसी राह पर अब नई पीढ़ी के ये खिलाड़ी भी आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं।
2026 वह साल हो सकता है जब कुछ क्रिकेटर अपनी पहचान बदलकर भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार बन सकते हैं। आज हम बात करेंगे उन चार खिलाड़ियों की जो साल 2026 में कोहली-रोहित की तरह बना सकते हैं बड़ा नाम।
चार खिलाड़ियों की जो साल 2026 में Virat Kohli-Rohit Sharma की तरह बना सकते हैं बड़ा नाम :
यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने 2025 में अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वह भारत के भविष्य के बड़े बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 मैचों की 19 पारियों में 745 रन, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
खास बात यह रही कि 2025 में उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी जमाया, जिससे यह साफ हो गया कि वह तीनों फॉर्मेट में लंबी रेस के खिलाड़ी हैं। नई गेंद के खिलाफ निडर बल्लेबाज़ी और बड़ी पारी खेलने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। अगर यही निरंतरता बनी रही, तो 2026 में जायसवाल भारतीय बल्लेबाज़ी की नई पहचान बन सकते हैं।
अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। साल 2025 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 21 मैचों में 859 रन बनाए, जिसमें औसत 42.95 और 193+ का स्ट्राइक रेट शामिल रहा। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए, जबकि सर्वोच्च स्कोर 135 रन रहा।
खास बात यह रही कि वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ बने। इसके अलावा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। तेज़ शुरुआत और मैच का रुख पलटने की क्षमता के चलते 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अभिषेक शर्मा भारत के लिए बड़े मैच-विनर साबित हो सकते हैं।
ईशान किशन

ईशान किशन के करियर में उतार-चढ़ाव जरूर आए हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं है। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ईशान ने लगातार रन बनाए और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में उनकी पावर हिटिंग और बड़े मैच खेलने की काबिलियत आज भी उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
इसी दमदार घरेलू फॉर्म के चलते 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी वापसी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। अगर फिटनेस और फोकस बरकरार रहा, तो ईशान मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए फिर से मैच जिताऊ रोल निभा सकते हैं।
अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने बहुत कम समय में खुद को भारत के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ों में शामिल कर लिया है। नई गेंद से स्विंग और डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर उनकी सबसे बड़ी पहचान है। साल 2025 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 12 मैचों में 15 विकेट लिए, जहां उनका औसत 24.00, इकॉनमी 8.85 और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/35 रहा।
खास बात यह है कि अर्शदीप सिंह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज़ बने, जिसने उन्हें खास क्लब में शामिल कर दिया। अगर फिटनेस और फॉर्म बरकरार रही, तो 2026 में वह भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की रीढ़ और बड़े मैचों के सबसे बड़े मैच-विनर साबित हो सकते हैं।