Posted inक्रिकेट (Cricket)

New Year Special: साल 2026 में आम से ख़ास खिलाड़ी बन सकते ये 4 क्रिकेटर, बना सकते कोहली-रोहित जैसा बड़ा नाम

Virat Kohli

Indian Cricket’s Next Stars After Virat Kohli and Rohit Sharma in 2026 : नया साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए नई उम्मीदें और नए सितारे लेकर आया है। साल 2026 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास साबित हो सकता है, क्योंकि इस दौरान कुछ युवा और कम चर्चित खिलाड़ी अपनी मेहनत, निरंतर प्रदर्शन और दमदार खेल के दम पर आम से खास बनने की कगार पर खड़े हैं।

जिस तरह कभी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मौके का पूरा फायदा उठाकर खुद को क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम बनाया था, उसी राह पर अब नई पीढ़ी के ये खिलाड़ी भी आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं।

2026 वह साल हो सकता है जब कुछ क्रिकेटर अपनी पहचान बदलकर भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार बन सकते हैं। आज हम बात करेंगे उन चार खिलाड़ियों की जो साल 2026 में कोहली-रोहित की तरह बना सकते हैं बड़ा नाम।

चार खिलाड़ियों की जो साल 2026 में Virat Kohli-Rohit Sharma की तरह बना सकते हैं बड़ा नाम :

यशस्वी जायसवाल

The birth of a promise that is stuck: Happy Birthday, Yashasvi Jaiswal |  OneCricket

यशस्वी जायसवाल ने 2025 में अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वह भारत के भविष्य के बड़े बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 मैचों की 19 पारियों में 745 रन, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

खास बात यह रही कि 2025 में उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी जमाया, जिससे यह साफ हो गया कि वह तीनों फॉर्मेट में लंबी रेस के खिलाड़ी हैं। नई गेंद के खिलाफ निडर बल्लेबाज़ी और बड़ी पारी खेलने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। अगर यही निरंतरता बनी रही, तो 2026 में जायसवाल भारतीय बल्लेबाज़ी की नई पहचान बन सकते हैं।

अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma breaks plethora of records after 54-ball 135 during IND vs  ENG 5th T20I - Check complete list | Mint

अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। साल 2025 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 21 मैचों में 859 रन बनाए, जिसमें औसत 42.95 और 193+ का स्ट्राइक रेट शामिल रहा। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए, जबकि सर्वोच्च स्कोर 135 रन रहा।

खास बात यह रही कि वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ बने। इसके अलावा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। तेज़ शुरुआत और मैच का रुख पलटने की क्षमता के चलते 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अभिषेक शर्मा भारत के लिए बड़े मैच-विनर साबित हो सकते हैं।

ईशान किशन

Seniors told me…': Ishan Kishan 'not happy' despite joining legends and  getting Player of Series vs West Indies | Cricket

ईशान किशन के करियर में उतार-चढ़ाव जरूर आए हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं है। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ईशान ने लगातार रन बनाए और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में उनकी पावर हिटिंग और बड़े मैच खेलने की काबिलियत आज भी उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

इसी दमदार घरेलू फॉर्म के चलते 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी वापसी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। अगर फिटनेस और फोकस बरकरार रहा, तो ईशान मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए फिर से मैच जिताऊ रोल निभा सकते हैं।

अर्शदीप सिंह

Ex-IND coach's big claim on Arshdeep Singh's potential Test debut: 'Maybe  in Australia, if we play four seamers' | Cricket

अर्शदीप सिंह ने बहुत कम समय में खुद को भारत के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ों में शामिल कर लिया है। नई गेंद से स्विंग और डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर उनकी सबसे बड़ी पहचान है। साल 2025 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 12 मैचों में 15 विकेट लिए, जहां उनका औसत 24.00, इकॉनमी 8.85 और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/35 रहा।

खास बात यह है कि अर्शदीप सिंह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज़ बने, जिसने उन्हें खास क्लब में शामिल कर दिया। अगर फिटनेस और फॉर्म बरकरार रही, तो 2026 में वह भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की रीढ़ और बड़े मैचों के सबसे बड़े मैच-विनर साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6…विजय हज़ारे ट्रॉफी में सरफराज खान ने मचाया धमाल, 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए रन, इतनी गेंदों में जड़ डाला शतक

FAQS

जायसवाल ने 2025 में कितने टेस्ट शतक लगाए?

तीन

भारत के लिए टी20 में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ कौन हैं?

अभिषेक शर्मा

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!