Posted inक्रिकेट (Cricket)

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, CSK से खेले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

West Indies के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, CSK से खेले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

 Squad Announced For West Indies ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए एक प्रमुख टीम का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है, जिसमें आईपीएल की पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के 5 खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि इसमें सीएसके के खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है।

आप सोच रहे होंगे कि कौन सी टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है, जिसका स्क्वाड घोषित हुआ है तो हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करते हैं।

इस टीम ने West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का किया ऐलान

West Indies के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, CSK से खेले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिस टीम ने अपना स्क्वाड घोषित किया है, वो न्यूजीलैंड है। कीवी टीम अपने घर पर वेस्टइंडीज की 5 टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए मेजबानी कर रही है। मौजूदा समय में दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का अंत 13 नवंबर को होगा और फिर 16 नवंबर से वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी।

इसी वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। हालांकि, इसमें दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को शामिल नहीं किया गया है, ताकि वो वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 2 दिसंबर से होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें।

CSK के 6 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड में दिया मौका

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 6 ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जिनका आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स से मौजूदा समय में नाता है या पहले उसके साथ जुड़े थे। इन खिलाड़ियों में कप्तान मिचेल सैंटनर, डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, काइल जेमिसन और रचिन रवींद्र शामिल हैं।

कॉनवे और रचिन अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और आईपीएल 2025 में टीम के लिए खेले थे। वहीं, सैंटनर कई सीजन सीएसके के साथ रहने के बाद, मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिए गए थे और अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। डैरिल मिचेल को आईपीएल 2024 में चेन्नई की टीम ने 14 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था लेकिन फिर एक ही सीजन बाद रिलीज कर दिया और उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने खरीदा था।

मैट हेनरी और काइल जेमिसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने का मौका तो मिला था लेकिन ये टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाए। हेनरी को 2014 और 2015 में सीएसके ने अपने साथ जोड़ा था। वहीं, 2023 के सीजन में जेमिसन इस टीम का हिस्सा बने थे लेकिन फिर इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे।

इन खिलाड़ियों का भी वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में हुआ सिलेक्शन

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड में CSK के 6 खिलाड़ियों के अलावा माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉलक्स, विकेटकीपर टॉम लैथम, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर और विल यंग भी शामिल हैं। इंग्लैंड सीरीज में टिकनर को काइल जेमिसन के इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया था लेकिन अब उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भी बरकरार रखा गया है।

न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी अभी भी इंजरी की वजह से उपलब्ध नहीं हो पाए हैं, जिनमें मोहम्मद अब्बास (पसलियां), फिन एलन (पैर), लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), एडम मिल्ने (टखना), विल ओ’रूर्के (पीठ), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन) और बेन सीयर्स (हैमस्ट्रिंग) शामिल हैं।

न्यूजीलैंड का वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉलक्स, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, विल यंग

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे – क्राइस्टचर्च, 16 नवंबर
  • दूसरा वनडे – नेपियर, 19 नवंबर
  • तीसरा वनडे – हैमिल्टन, 22 नवंबर

FAQs

CSK के 6 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किस टीम ने अपने स्क्वाड में जगह दी है?
CSK के 6 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम ने अपने स्क्वाड में जगह दी है।
केन विलियमसन को वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए क्यों नहीं चुना गया है?
केन विलियमसन को वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए टेस्ट मुकाबलों की तैयारियों पर फोकस करने के लिहाज से नहीं चुना गया है।

यह भी पढ़ें: पांचवें टी20 मुकाबले से शुभमन गिल की छुट्टी, संजू नहीं बल्कि ये खूंखार बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!