Team India: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम चरण पर पहुँच चुका है। सभी टीमों ने अपने-अपने मुकाबले खेल लिए हैं।अब लीग स्टेज में सिर्फ 2 दिन ही बचे है। आज यानी 11 नवंबर को 2 मुकाबले खेले जा रहे हैं। कल यानी 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप की लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सेमी फाइनल के लिए भी 4 टीमों ने लगभग क्वालिफ़ाई कर लिया है।
पहला सेमी फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले स्थान और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाना है। जिसमें न्यूज़ीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी, न्यूज़ीलैंड की टीम में भारत के खिलाफ मुकाबले में चार 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
ट्रेंट बोल्ट समेत ये 4 खूंखार तेज गेंदबाज हो सकते हैं शामिल
15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया (Team India) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम अपनी सबसे बेहतरीन प्लेइंग 11 के साथ खेलने उतरेगी। टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम चार बेहतरीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है जिसमें टिम सऊदी लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन जैसे धाकड़ तेज गेंदबाजों के नाम शामिल हैं।
ट्रेंट बोल्ट टीम इंडिया के खिलाफ हमेशा से ही बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं साल 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भी ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की थी। इसके साथ ही टिम सऊदी भी भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आए हैं पिछले कुछ समय में। लॉकी फर्गुसन इस तेज गेंदबाजी अटैक के सबसे तेज गेंदबाज हैं और वह किसी भी मैदान पर अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज को परेशान करने में सक्षम है। काइल जेमिसन ने भी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को अच्छा खासा तंग किया था।
मैट हेनरी चोट के चलते हो गए हैं बाहर
न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में खेलने उतरेगी। न्यूज़ीलैंड की टीम और भी खतरनाक हो सकती थी अगर उनके शानदार तेज गेंदबाज ममैट हेनरी टीम का हिस्सा होते। मैट हेनरी चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
आपको बता दें कि साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मुकाबले में मैट हेनरी ने ही भारत के टॉप ऑर्डर को चलता किया था उन्होंने इस मुकाबले में तीन विकेट झटके थे जिसके चलते न्यूज़ीलैंड ने 18 से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 बनाम Team India
डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैन्टर, काइल जेमिसन, टिम सऊदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्गुसन
Also Read: ‘उसके पास दिमाग नहीं…’, विराट कोहली के दोस्त ने कर दी एंजलो मैथ्यूज की बेइज्जती, बताया मंदबुद्धि