New Zealand Team: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद अब न्यूज़ीलैंड टीम ने नाक कटाना शुरू कर दिया है। न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand Team) के तमात बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे नतमस्तक होते दिखाई दिए। जिसके बाद से ही उनकी जग हसाई हो रही है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर तारीफ हो रही है। तो आइए इस पुरे मामले के बारे में बारीकी से जानते हैं।
अपने ही घर पर New Zealand Team ने कटाई नाक!
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में बेहद दमदार प्रदर्शन दिखाने के बाद न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand Team) बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) के साथ अपने ही घर पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके तीसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड टीम के सभी बल्लेबाजों में अपनी शर्मनाक बल्लेबाजी से टीम की नाम कटा दी है। इस दौरान न्यूज़ीलैंड टीम मात्र 98 के स्कोर पर ऑल ऑउट हो गई है। जिस वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए किवी बल्लेबाज
बता दें कि न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कोई भी कीवी बल्लेबाज बांग्लादेशी टीम के सामने टिक नहीं सका और न्यूज़ीलैंड टीम सिर्फ 98 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। ऐसा पहली बार है जब वनडे क्रिकेट में बांग्लादेशी टीम ने किवी बल्लेबाजों को 100 से कम के स्कोर पर ऑल आउट किया है। इस दौरान न्यूज़ीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज विल यंग ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। वहीं करीब 7 बल्लेबाज 10 रन तक नहीं बना सके।
न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज
न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए किवी टीम को मात्र 98 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। जिसके बाद उन्होंने बड़े ही आसानी से 1 विकेट के नुकसान पर 15 ओवरों में ही टारगेट चेस कर लिया। हालांकि इन सभी चीजों के बावजूद उनकी टीम 3 मैचों की सीरीज में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है और न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand Team) ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, 5 महीने के लिए टीम से बाहर हुए भारतीय कप्तान