New Zealand Team Playing 11 For World Cup 2023

New Zealand: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमें भारत में आई हुई है। उन टीमों में से एक न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) भी है जिसकी वैसे तो भारतीय टीम (Team India) के साथ कोई दुश्मनी नहीं है मगर जब बात वर्ल्ड कप की आती है तब पता नहीं कैसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में एक अलग ही जोश आ जाता है।

और अब एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है जिस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के ऊपर काफी बड़ा दबाव बन गया है क्योंकि टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें 2 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने कई बार टीम इंडिया के नाक में दम कर रखा है। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम के खिलाफ किस तरह की प्लेइंग 11 के साथ न्यूजीलैंड टीम उतरने वाली है।

Advertisment
Advertisment

New Zealand मुकाबले की प्लेइंग 11

New Zealand Team Playing 11 For World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम आमने सामने होंगी। यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। जिस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11 लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम ने अपनी प्लेइंग 11 फिक्स कर ली है जिसमें उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। जो भारतीय बल्लेबाजों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेदंबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और मैट हेनरी (Matt Henry) हैं।

बोल्ट और हेनरी भारत के सबसे बड़े दुश्मन

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। और उम्मीद है कि भारतीय टीम ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखें। मगर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बनने वाले हैं। दरअसल, ट्रेंट बोल्ट एक बाएं हाथ के गेदंबाज हैं और टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाजों को उनके खिलाफ काफी परेशानी होती है।

वहीं दूसरी ओर मैट हेनरी हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेदंबाज हैं, जिनके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों का हाल बेहाल हो रहा है। मैट हेनरी ने अब तक कुल 9 विकेट चटकाए हैं। जिस वजह से दोनों ही खिलाड़ियों के सामने टीम इंडिया को संभल कर खेलना पड़ेगा नहीं तो एक बार फिर वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

यह भी पढ़ें: ‘अगर बांग्लादेश ने इंडिया को हरा दिया तो सबके साथ करुँगी…’, पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर खुलेआम