वेस्टइंडीज में इन दिनों CPL की धूम मची हुई है, CPLका हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचनक ढंग से समाप्त हो रहा है । CPL का हर एक मैच अपने पिछले मैच से कई गुण ज्यादा मनोरंजक हो रहा है, अगर आसान शब्दों में इसके रोमांच को व्यक्त करें तो दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट पूरी तरह से पैसा वसूल साबित हो रहा है।
हाल ही में CPL के अंदर खेला गया मैच इसके रोमांचकता का ताज़ा गवाह है, इस मैच के अंदर एक बल्लेबाज ने अपनी आक्रमक पारी से सभी क्रिकेट प्रेमियों के साथ साथ अपने देश का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दरअसल बात यह है कि, इस खिलाड़ी को इसके क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पूरी तरह से साइड लाइन किया जा रहा है और इसे हाल ही में घोषित की गई विश्वकप की स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने की गेंदबाजों की कुटाई

जैसा की आप सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं कि, कॉलिन मुनरो (Colin Munro) इन दिनों वेस्टइंडीज में CPL खेलने के लिए गए हुए हैं और वो वहाँ पर अपनी आक्रमक पारी से सभी क्रिकेट प्रेमियों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेले गए मैच में सेंट लूसिया किंग्स के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने गेंदबाजों की खूब पिटाई की है। इस पारी में मुनरो ने 51 गेदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 3 शानदार छक्कों की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली है।
इतनी खतरनाक बल्लेबाजी करने के बाद भी एक लंबे अरसे से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा कॉलिन मुनरो (Colin Munro) को नजरअंदाज किया जा रहा है। वनडे विश्वकप में कॉलिन मुनरो (Colin Munro) अपनी टीम के लिए सबसे वैल्यूबल असेट साबित हो सकते थे।
कुछ ऐसा है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कॉलिन मुनरो का प्रदर्शन
अगर बात करें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कॉलिन मुनरो (Colin Munro) के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इन्हे फिर भी मैनेजमेंट के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था। कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए एक टेस्ट में 15 रन बनाए हैं, इसके अलावा वनडे क्रिकेट की बात करें तो कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने 57 वनडे मैचों में 1271 रन बनाए हैं वहीं 65 टी 20 मैचों में उनके बल्ले से 1724 रन निकले हैं।
वनडे विश्वकप 2023 के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
Our 15 for the @cricketworldcup in India! More | https://t.co/D2jqxQxWeE #BACKTHEBLACKCAPS pic.twitter.com/wIlzA5N3qU
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 10, 2023
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेन्टनर, ईश सोढ़ी, रचिन रवींद्र, टिम सऊदी और विल यंग।
यह भी पढ़ें – टूट गया एशिया कप जीतने का सपना, रद्द होने के बाद तो दूर, पाकिस्तान से जीतने के बाद भी भारत नहीं खेल पाएगा फाइनल